Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 17, 2024, 01:01 PM (IST)
WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है। Meta के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक नया टैब Favourites जोड़ा गया है। व्हाट्सऐप में पिछले काफी समय से काफी नए-नए फीचर्स जुड़ रहे हैं। कम्युनिटी और चैनल्स के लिए नई सुविधाएं आ रही हैं। अब यूजर्स के लिए उनके पसंदीदा कॉन्टैक्ट के साथ चैट करने को और भी आसान बनाने के लिए नया टैब ऐड किया है। इस फीचर को यूज करने का पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सऐप ने कॉल टैब के तहत एक नया Favourites सेक्शन जोड़ा गया है। साथ ही, व्हाट्सऐप ओपन करते ही आपको All, Unread, Favorites और Groups के साथ एक Favourites का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि आप इसमें एपन पसंदीदा कॉन्टैक्ट को जोड़ सकेंगे। इससे यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को कॉल और चैट कर सकेंगे। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जिसकी चैट और कॉल लिस्ट व्हाट्सऐप पर बहुत लंबी होती है। ऐसे में उन्हें अपने पसंदीदा दोस्त को मैसेज या फिर कॉल करने के लिए पूरी लिस्ट में ढूंढ पड़ता है। अब इस फीचर के बाद ऐसा नहीं करना होगा। आप उन कॉन्टैक्ट को फेवरेट में ऐड करके आसानी से कॉल या चैट कर सकेंगे। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp के Favourites टैब आपको ऐप ओपन करते ही सामने दिख जाएगा।
इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको यहां Add का ऑप्शन दिखेगा।
उस पर क्लिक करें। फिर कॉन्टैक्ट चैट में से अपना पसंदीदा नंबर सिलेक्ट कर लें।
यहां नीचे आपको Manage Favourites का ऑप्शन भी मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप फेवरेट में जोड़े गए कॉन्टैक्ट डिलीट कर सकते हैं।
इसके बाद आप कॉल टैब में इन फेवरेट कॉन्टैक्ट को देख सकेंगे।
it’s okay to play favorites 😏
easily find the people you talk to most at the top of your calls tab and filter for them in chats by adding them to your Favorites pic.twitter.com/EAUh05IkQp
— WhatsApp (@WhatsApp) July 16, 2024
इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। इसे यूज करने के लिए आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा। अगर तब भी फीचर न मिले तो परेशान न हों। कुछ समय में फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।