27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आया नया Favourites फीचर, जानें कैसे करें यूज

WhatsApp Favourites Tab को ऐप में जोड़ दिया गया है। पिछले काफी समय से यह फीचर चर्चा में बना हुआ था। अब आखिरकार लंबे समय के बाद इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 17, 2024, 01:01 PM IST

WhatsApp (30)

Story Highlights

  • WhatsApp में Favourites Tab जोड़ दिया गया है।
  • आप अपने पसंदीदा कॉन्टेक्ट को इसमें ऐड कर सकते हैं।
  • यह सेक्शन आपको चैट लिस्ट में दिखेगा।

WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है। Meta के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक नया टैब Favourites जोड़ा गया है। व्हाट्सऐप में पिछले काफी समय से काफी नए-नए फीचर्स जुड़ रहे हैं। कम्युनिटी और चैनल्स के लिए नई सुविधाएं आ रही हैं। अब यूजर्स के लिए उनके पसंदीदा कॉन्टैक्ट के साथ चैट करने को और भी आसान बनाने के लिए नया टैब ऐड किया है। इस फीचर को यूज करने का पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp में आया नया फीचर

व्हाट्सऐप ने कॉल टैब के तहत एक नया Favourites सेक्शन जोड़ा गया है। साथ ही, व्हाट्सऐप ओपन करते ही आपको All, Unread, Favorites और Groups के साथ एक Favourites का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि आप इसमें एपन पसंदीदा कॉन्टैक्ट को जोड़ सकेंगे। इससे यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को कॉल और चैट कर सकेंगे।

यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जिसकी चैट और कॉल लिस्ट व्हाट्सऐप पर बहुत लंबी होती है। ऐसे में उन्हें अपने पसंदीदा दोस्त को मैसेज या फिर कॉल करने के लिए पूरी लिस्ट में ढूंढ पड़ता है। अब इस फीचर के बाद ऐसा नहीं करना होगा। आप उन कॉन्टैक्ट को फेवरेट में ऐड करके आसानी से कॉल या चैट कर सकेंगे।

ऐसे करें ऐड

WhatsApp के Favourites टैब आपको ऐप ओपन करते ही सामने दिख जाएगा।
इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको यहां Add का ऑप्शन दिखेगा।
उस पर क्लिक करें। फिर कॉन्टैक्ट चैट में से अपना पसंदीदा नंबर सिलेक्ट कर लें।
यहां नीचे आपको Manage Favourites का ऑप्शन भी मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप फेवरेट में जोड़े गए कॉन्टैक्ट डिलीट कर सकते हैं।
इसके बाद आप कॉल टैब में इन फेवरेट कॉन्टैक्ट को देख सकेंगे।

TRENDING NOW

इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। इसे यूज करने के लिए आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा। अगर तब भी फीचर न मिले तो परेशान न हों। कुछ समय में फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language