comscore

WhatsApp Channel के लिए आ रहा नया फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे फोटो और वीडियो

WhatsApp Channels के लिए एक नया फीचर आने वाला है। यह यूजर्स को फोटो और वीडियो को ऑटो डिलीट करने की सुविधा देगा। यूजर्स को इसके लिए पांच ऑप्शन मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 27, 2023, 11:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels के लिए ऑटो रिमूव मीडिया फीचर आ रहा है।
  • इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा।
  • यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार चैनल में आने वाली मीडिया को ऑटो डिलीट कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Channels फीचर को कुछ समय पहले भारत समेत कई जगह रोल आउट किया गया है। अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इसे और भी उपयोगी और बेहतर बनाने के लिए कई नई सुविधाएं लाने पर काम कर रहा है। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक नए Auto Remove Media फीचर पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। यह फीचर चैनल्स में आने वाली मीडिया फाइल को ऑटो डिलीट करने की सुविधा देगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद

WhatsApp Channels के लिए आ रहा नया फीचर

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Auto-remove media के बारे में जानकारी दी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.20.11 अपडेट से इस नए फीचर के बारे में जानकारी मिली है। फीचर यूजर्स को यह सिलेक्ट करने की सुविधा देगा कि वे कब चैनल मीडिया को डिवाइस से ऑटोमैटिक डिलीट करना चाहते हैं। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

यूजर्स को मिलेंगे तीन ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ नजर आ रहा कि व्हाट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट में Channel सेटिंग में When to auto-remove media सेक्शन मिलेगा। इसमें आपको पांच ऑप्शन मिलेंगे। इसमें Default App-settings (Never), 1 Day, 1 Week, 1 Month और Never शामिल हैं। news और पढें: WhatsApp में बिना गैलरी ओपन किए भेज पाएंगे फोटो और वीडियो, जल्द अपडेट होगा ऐप

अगर आप पहला ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो वह ऐप सेटिंग के आधार पर मीडिया फाइल डिलीट करेगा। इसके अलावा आप एक दिन, एक हफ्ते या एक महीने का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप Never सिलेक्ट करेंगे तो मीडिया कभी डिलीट नहीं होगी।

अभी व्हाट्सऐप डिवाइस से चैनल मीडिया को तुरंत नहीं हटा सकता है, क्योंकि डिफॉल्ट ऑप्शन “नेवर” है। इस कारण स्टोरेज की समस्या आ सकती है। यह स्क्रीनशॉट चैनल सेटिंग सेक्शन में ऐप बार भी दिखाता है, जिसे एंड्रॉइड 2.23.18.18 के लिए व्हाट्सऐप बीटा के साथ देखा गया है।

इससे आप आसानी से मैनेज कर पाएंगे कि चैनल में आई मीडिया को कब डिलीट करना है। ध्यान रखें कि अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ पहले बीटा यूजर्स को रोल आउट किया जाएगा। फिर यह सभी के लिए उपलब्ध होगा।