comscore

WhatsApp का नया फीचर, चैनल अपडेट पर दिखेगा व्यू काउंट

WhatsApp Channels के लिए एक नया फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसकी मदद से लोग चैनल अपडेट पर आए व्यू काउंट को देख पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 08, 2023, 08:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channel के लिए एक नया फीचर आ रहा है।
  • इस भिवष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।
  • फीचर एडमिन के साथ-साथ और भी सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Channels के लिए आए दिन नए-नए फीचर रिलीज हो रहे हैं। कंपनी लागातर इस सुविधा को और भी बेहतर बनाने में लगी हुई है। अब मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप चैनल्स के लिए एक नए फीचर Channel Update View पर काम कर रहा है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि फीचर को चैनल अपडेट पर आए व्यू काउंट दिखाने के लिए लाया जा रहा है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WhatsApp Channel Update View

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस अपकमिंग फीचर के बारे में बताया गया है। Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.24.15 से पता चला है कि व्हाट्सऐप Channel Update View फीचर पर काम कर रहा है। अब यह देख पाएंगे कि चैनल अपडेट को कितनी बार देखा गया है। अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

इससे पहले WhatsApp beta for Android 2.23.23.7 update से जानकारी मिली थी कि कंपनी चैनल के लिए अधिक एडमिन जोड़ने पर काम कर रहा है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

अपडेट पर यहां दिखेगा व्यू काउंट

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें अपकमिंग फीचर की झलक दिखाई दे रही है। स्क्रीनशॉट में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि चैनल अपडेट पर कितने व्यू आए हैं। इसका मतलब है कि उसे कितने बार देखा गया है। भविष्य में आने वाले व्हाट्सऐप अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा। उसके बाद एक स्पेसिफिक अपडेट पर आए व्यू काउंट मैसेज बबल में दिखाई देंगे। अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है।

फीचर की खासियत

इस फीचर की सबसे खास बात तो यह है कि यह केवल चैनल क्रिएटर के लिए नहीं है। चैनल को फॉलो करने वाले सभी यूजर्स को अपडेट पर आए व्यू काउंट दिखाई देंगे।

फीचर को पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। उसेक बाद यह स्टेबल वर्जन के लिए आएगा। इसके अलावा, चैनल के लिए रिएक्शन फिल्टर भी आ रहा है। इससे एडमिन को रिएक्शन देखने के लिए दो ऑप्शन Everyone और My Contact मिलेंगे। वे अपनी सुविधा के अनुसार आसानी से देख पाएंगे कि अपडेट पर किसने क्या रिएक्शन दिया है।