comscore

WhatsApp का नया फीचर, अब चैट में ही मिल रहा Call Link का ऑप्शन

WhatsApp Call link फीचर चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट कर दिया गया है। यूजर्स आसानी से अब कॉल के लिए लिंक क्रिएट कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 08, 2024, 08:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक कॉल लिंक नाम का फीचर रोल आउट कर रहा है। इसे ग्रुप और सिंगल चैट दोनों के लिए लाया गया है। अभी तक यूजर्स को कॉल के लिए लिंक करने के लिए कॉल टैब में जाकर कई स्टेप्स फॉलो करने होते थे। हालांकि, अब इस नए फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स चुटकियों में अलग-अलग चैट के लिए कॉल लिंक क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोल आउट की गई है। सभी यूजर्स को इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

WhatsApp Call link Feature

WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.21.29 update से पता चला है कि कंपनी इंडीव्ड्यूल और ग्रुप चैट में कॉल लिंक फीचर रोल आउट कर रही है। news और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इस फोटो में नया फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, चैट या ग्रुप में ही कॉल लिंक के लिए बटन मिल रहा है। इस पर टैप करके यूजर्स उस चैट या ग्रुप के लिए कॉल लिंक क्रिएट कर पाएंगे। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

कहां मिलेगा बटन?

  • इस बटन तक पहुंचने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ग्रुप या चैट ओपन करने के बाद सबसे नीचे लेफ्ट साइड में दिए गए + आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यूजर्स को डॉक्यूमेंटस्, ऑडियो, पोल, इवेंट आदि के साथ-साथ Call link का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही कॉल लिंक क्रिएट हो जाएगी।

इससे पहले आई खबरों के अनुसार, इस सुविधा की टेस्टिंग केवल ग्रुप चैट के लिए की जा रहा थी, लेकिन अब यह पर्सनल चैट के लिए भी उपलब्ध है। इससे यूजर्स को एक कॉन्टैक्ट या ग्रुप के साथ कॉल लिंक बनाने में आसानी होगी।

ध्यान रखें कि अभी यह सुविधा केवल एंड्रॉयड के लकी बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट की गई है। भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ इस फीचर को स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।