
WhatsApp ने Mac यूजर्स के लिए macOS ऐप लॉन्च कर दिया है। Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने आज मंगलवार शाम इसका ऐलान किया। बता दें, इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी विंडो यूजर्स के लिए डेस्कटॉप ऐप लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब फाइनली Mac यूजर्स को भी एक नया व्हाट्सऐप ऐप मिल चुका है। इस ऐप के जरिए यूजर्स 8 लोगों को वीडियो कॉल और 32 लोगों को ऑडियो कॉल करने में सक्षम होंगे।
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने ऑफिशियल Facebook अकाउंट के जरिए नए WhatsApp ऐप का ऐलान किया है, जो कि Mac यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इस नए ऐप के जरिए अपने Mac डिवाइस पर व्हाट्सऐप ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे।
मार्क ने इसके साथ यह भी जानकारी दी है कि इस ऐप के जरिए मैक यूजर्स को वीडियो कॉल करने में सक्षम होंगे। यूजर्स एक बार में 8 लोगों को वीडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं ऑडियो कॉल की बात करें, तो नए ऐप के जरिए एक साथ 32 लोगों को ऑडियो कॉल में शामिल किया जा सकता है।
मार्क के अलावा, व्हाट्सऐप ब्लॉग पोस्ट में इस नए व्हाट्सऐप की जानकारी दी गई है। इस ऐप को आप WhatsApp.com के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि यूजर्स जल्द ही Apple App Store के जरिए भी Whatsapp macOS ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ बताया गया है कि यह व्हाट्सऐप ऐप End-to-end encryption के साथ आता है, जो कि आपकी चैट, फोटो, वीडियो सभी डिवाइस पर सिक्योर रखता है।
जैसे कि हमने बताया व्हाट्सऐप ने मार्च महीने में विंडो यूजर्स के लिए Whatsapp Desktop App लॉन्च किया था। इस ऐप को भी वीडियो व ऑडियो कॉल के साथ पेश किया गया था, जिसमें 8 लोगों को वीडियो और 32 लोगों को ऑडियो कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह ऐप फास्टर लोडिंग टाइम के साथ आता है। इस ऐप में भी मैसेज, मीडिया फाइल्स व ऑडियो व वीडियो कॉल पूरी तरह से End-to-end encryption के साथ आते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language