
WhatsApp App के नए वर्जन macOS को अब यूजर्स सीधे App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी जानकारी व्हाट्सऐप ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए दी। बता दें, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अगस्त महीने Apple Mac यूजर्स के लिए macOS वर्जन लॉन्च किया था। हालांकि, उस वक्त इस ऐप को यूजर्स केवल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता था। वहीं, अब इसे Mac App Store पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
WhatsApp ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि अब Apple Mac यूजर्स व्हाट्सऐप डेस्कटॉप के macOS वर्जन को Mac App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के ज्यादातर फीचर्स iOS ऐप के समान ही है।
this message is for Mac users 🖥️
WhatsApp में जल्द आएंगे 7 शानदार फीचर्सयहां भी पढ़ेंWhatsApp for Mac on desktop is available globally in the @AppStore: https://t.co/KoVK7u9h1p
— WhatsApp (@WhatsApp) November 6, 2023
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अगस्त महीने में Apple Mac यूजर्स के लिए स्पेशल WhatsApp macOS ऐप लॉन्च किया था। हालांकि, उस वक्त इसे वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकता था। वहीं, अब यूजर्स अपने मैकबुक डिवाइस के Mac App Store में जाकर इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को एक-साथ 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं। वहीं, वीडियो कॉल के लिए 8 लोगों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
1. सबसे पहले यूजर्स को अपने Mac डिवाइस में Mac App Store पर जाना होगा।
2. इसके बाद सर्च टैब में जाकर ‘WhatsApp Messenger’ टाइप करें।
3. अब Get पर क्लिक करके ऐप को इस्टॉल करें।
4. डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करें।
5. ऐप ओपन होने के बाद ‘Get Started’ पर जाएं।
6. अब आपको एक QR Code दिखाई देगा।
7. इसके लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं, लिंक डिवाइस पर क्लिक करें।
8. अब क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन के व्हाट्सऐप ऐप से स्कैन करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language