comscore

Twitter/X Blue सब्सक्राइबर्स अब छिपा पाएंगे अपना वेरिफाइड ब्लू टिक, आ गया नया ऑप्शन

Twitter/X Blue यूजर्स के लिए एक नया “Hide your blue checkmark” ऑप्शन पेश किया गया है। यह ऑप्शन उन्हें पेड ब्लू टिक छिपाने की सुविधा देता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 02, 2023, 04:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter/X Blue यूजर्स के लिए आया नया ऑप्शन
  • अब पेड वेरिफाइड ब्लू टिक को छिपा सकेंगे यूजर्स
  • About X Blue ब्लॉग पोस्ट के जरिए मिली जानकारी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter/X माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अपने Twitter/X Blue यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से अब पेड ग्राहक अपने वेरिफाइड चेकमार्क को हाइड कर सकेंगे। इस फीचर को “Hide your blue checkmark” नाम के साथ वेब और मोबाइल ऐप्स के लिए शुरू किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने लेटेस्ट About X Blue वेब पेज पर इसकी जानकारी दी है। जो लोग नहीं चाहते कि उनकी प्रोफाइल पर पेड वेरिफाइड चेकमार्क दिखे, वह इसका इस्तेमाल करके चेकमार्क को अपनी प्रोफाइल से हाइड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

Twitter/X ने अपने About X Blue ब्लॉग पोस्ट में भी “Hide your blue checkmark” की जानकारी अपडेट कर दी है। बता दें, यह नया ऑप्शन हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है, इसे स्पेशली Twitter Blue यानी X Blue यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इसे Android, iOS और वेबसाइट तीनों जगह लाइव कर दिया गया है। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज

प्वाइंटर्स के जरिए जानकारी दी गई है कि पेड सब्सक्राइबर्स को अब X प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लू चेकमार्क हाइड करने की सुविधा मिल रही है। वह इसके जरिए अपनी प्रोफाइल व पोस्ट पर दिख रहे वेरिफाइड टिक को हाइड कर सकते हैं।

कई जगह शो होगा ब्लू टिक

कंपनी ने इसके साथ यह भी साफ किया है कि कुछ जगहों पर यह चेकमार्क हाइड नहीं होगा। कुछ जगहों पर आपका हाइड चेकमार्क पूरी तरह डिस्प्ले होगा। हालांकि, आने वाले दिनों में इस फीचर को और बेहतर बनाया जाएगा।

आपको बता दें, Elon Musk ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से यहां एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं। सबसे पहले एलन मस्क ने वेरिफाइड चेकमार्क के लिए नई पेड Twitter Blue सर्विस शुरू की थी। अब इसे X Blue के नाम से जाना जाता है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं, जिसमें यह वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क भी शामिल है। इस सर्विस की कीमत मोबाइल ऐप के लिए 900 रुपये प्रति महीना और 9000 रुपये वार्षिक है। इसके अलावा, वेब वर्जन के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 650 रुपये प्रति महीना और 6500 रुपये वार्षिक है।

Twitter बना X प्लेटफॉर्म

Elon Musk ने हाल ही में Twitter की पहचान बदलकर X कर दी है। सबसे पहले ट्विटर की नीली चिड़िया लोगो को X में बदल दिया गया था। वहीं, बाद में ट्विटर मोबाइल ऐप पर X शो हो रहा है।

Twitter/X Blue सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं ये फीचर्स

पेड सब्सक्राइबर्स को ब्लू टिक के साथ-साथ माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। इसमें Edit Tweet करने से लेकर 2 घंटे तक की लंबी वीडियो पोस्ट करने की क्षमता से शामिल है।