
Twitter के नए सीईओ Elon Musk रोजाना ट्विटर पर नए-नए बदलावों का ऐलान करते रहते हैं। आज सोमवार को एलन मस्क ने एक और नए फीचर का ऐलान किया है। एलन मस्क ने जानकारी दी किया कि जल्द ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके जरिए यूजर्स ट्विटर के जरिए कमाई कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
एक यूजर ने Twitter Blue फीचर की मदद से एक लंबा पोस्ट ट्वीट किया था। बता दें, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 4,000 शब्दों के ट्वीट करने में सक्षम हैं। इस यूजर के ट्वीट पर Elon Musk ने रिप्लाई देते हुए कहा कि उन्होंने लंबे ट्वीट का सही इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगला अपडेट यूजर को बेसिक फॉर्मेटिंग के साथ लंबे ट्वीट लिखने की सुविधा देगा। इसकी सहायता से वह ट्विटर पर कोई भी कॉन्टेंट पोस्ट कर सकते हो।
Good use of long tweet! Next update will allow much longer tweets with basic formatting, so you can post any content on Twitter.
We’re also spinning up subscriptions, so you can charge people for some content and they can easily pay with one click.
— Elon Musk (@elonmusk) February 19, 2023
इतना ही नहीं इसके साथ एलन मस्क ने एक नए “Spinning up Subscriptions” फीचर की भी जानकारी दी, जो कि इस अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस फीचर के तहत यूजर अपने फॉलोअर्स से किसी स्पेसिफिक कॉन्टेंट के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं।
यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन होगा, जिसके तहत आपका स्पेसिफिट कॉन्टेंट केवल सब्सक्राइबर्स को ही पढ़ने के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, इस फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी एलन मस्क ने साफ नहीं की है।
इसका मतलब यह है कि अब-तक जो ट्विटर अपने यूजर्स से सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत चार्ज वसूल रहा था, अब वही ट्विटर अपने यूजर्स को कमाई का मौका भी दे रहा है। जो फॉलोअर्स आपका स्पेसिफिक कॉन्टेंट पढ़ना चाहते हैं, आप उनसे उस कॉन्टेंट के लिए चार्ज ले सकते हैं।
सबसे पहले ब्लू टिक के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन प्लान लाया गया। वहीं, अब कंपनी धीरे-धीरे करके कई फीचर्स को पेड सब्सक्रिप्शन तक ही सीमित कर रही है।
हाल ही में Twitter ने जानकारी दी कि अब केवल पेड सब्सक्राइबर को अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड के रूप में टेक्स्ट मैसेज का यूज करने की सुविधा दी जाएगी। ट्विटर ने घोषणा की है कि SMS टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित रहेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language