comscore

Twitter पर मैसेज भेजने की लिमिट जल्द होगी तय, कंपनी ने किया ऐलान

Twitter स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द डायरेक्ट मैसेज की सीमा को तय करने का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने पोस्ट देखने की लिमिट सेट की थी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2023, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter पर स्पैम मैसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
  • कंपनी अब जल्द अनवेरिफाइड यूजर्स द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज की सीमा तय करने वाली है।
  • इससे पहले ट्विटर ने पोस्ट देखने की लिमिट सेट की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter पर पिछले कई महीनों से स्पैम मैसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से अब कंपनी ने अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज यानी DM की लिमिट जल्द तय करने की घोषणा की है। इससे स्पैम मैसेज को आसानी से रोका जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में पोस्ट देखने की लिमिट को सेट किया था। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

जल्द तय होगी DM भेजने की सीमा

माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर ने ट्वीट कर कहा कि हम स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए डीएम सेक्शन में जल्द बड़ा बदलाव करने वाले हैं। अनवेरिफाइड यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज की सीमा तय की जाएगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में कितने मैसेज सेंड कर पाएंगे। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

हाल ही में जुड़ा यह फीचर

ट्विटर ने हाल ही में स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर Message Request नाम के फीचर को जोड़ा है। यह सुविधा मैसेज सेक्शन में इनबॉक्स की जगह मिलेगी। इसमें आपको को उन यूजर्स के मैसेज ही मिलेंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं।

मैसेज रिक्वेस्ट फीचर के अलावा कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने नोट्स फीचर को भी रिलीज करने का संकेत दिया है। इस फीचर के आने से यूजर लंबे पोस्ट लिखकर शेयर कर सकेंगे और इसमें फोटो, वीडियो व जीआईएफ तक अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

प्रोफाइल पेज व्यू के हिसाब से मिलेगा प्रोफिट

नोट्स फीचर की डिटेल शेयर करने से पहले मस्क ने प्रोफाइल पेज व्यू के हिसाब से रेवेन्यू देने की घोषणा की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रोफिट अब प्रोफाइल पेज व्यूज काउंट के हिसाब से दिया जाएगा। पेज काउंट केवल वेरिफाइड यूजर के होते हैं।

आपको बता दें कि ट्विटर ने पिछले महीने ट्वीट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था। इस दौरान मस्क ने कहा कि यह अस्थायी आपातकालीन उपाय है। हमारा डेटा इस कदर लूटा जा रहा था।