15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter पर मैसेज भेजने की लिमिट जल्द होगी तय, कंपनी ने किया ऐलान

Twitter स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द डायरेक्ट मैसेज की सीमा को तय करने का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने पोस्ट देखने की लिमिट सेट की थी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 22, 2023, 01:37 PM IST

Twitter apparently has a new ultimatum for advertisers

Story Highlights

  • Twitter पर स्पैम मैसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
  • कंपनी अब जल्द अनवेरिफाइड यूजर्स द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज की सीमा तय करने वाली है।
  • इससे पहले ट्विटर ने पोस्ट देखने की लिमिट सेट की थी।

Twitter पर पिछले कई महीनों से स्पैम मैसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से अब कंपनी ने अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज यानी DM की लिमिट जल्द तय करने की घोषणा की है। इससे स्पैम मैसेज को आसानी से रोका जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में पोस्ट देखने की लिमिट को सेट किया था।

जल्द तय होगी DM भेजने की सीमा

माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर ने ट्वीट कर कहा कि हम स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए डीएम सेक्शन में जल्द बड़ा बदलाव करने वाले हैं। अनवेरिफाइड यूजर्स द्वारा भेजे गए मैसेज की सीमा तय की जाएगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में कितने मैसेज सेंड कर पाएंगे।

हाल ही में जुड़ा यह फीचर

ट्विटर ने हाल ही में स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर Message Request नाम के फीचर को जोड़ा है। यह सुविधा मैसेज सेक्शन में इनबॉक्स की जगह मिलेगी। इसमें आपको को उन यूजर्स के मैसेज ही मिलेंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं।

मैसेज रिक्वेस्ट फीचर के अलावा कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने नोट्स फीचर को भी रिलीज करने का संकेत दिया है। इस फीचर के आने से यूजर लंबे पोस्ट लिखकर शेयर कर सकेंगे और इसमें फोटो, वीडियो व जीआईएफ तक अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

प्रोफाइल पेज व्यू के हिसाब से मिलेगा प्रोफिट

नोट्स फीचर की डिटेल शेयर करने से पहले मस्क ने प्रोफाइल पेज व्यू के हिसाब से रेवेन्यू देने की घोषणा की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रोफिट अब प्रोफाइल पेज व्यूज काउंट के हिसाब से दिया जाएगा। पेज काउंट केवल वेरिफाइड यूजर के होते हैं।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि ट्विटर ने पिछले महीने ट्वीट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था। इस दौरान मस्क ने कहा कि यह अस्थायी आपातकालीन उपाय है। हमारा डेटा इस कदर लूटा जा रहा था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language