comscore

UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

अब आपका Aadhaar कार्ड मोबाइल पर और भी सुरक्षित और आसान तरीके से संभाला जा सकता है, UIDAI ने नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है, जो आपके कार्ड को डिजिटल रूप से स्टोर, दिखाने और शेयर करने की सुविधा देता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 03:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल ही में एक नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। नया ऐप नागरिकों को उनके Aadhaar कार्ड को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। यह ऐप mAadhaar ऐप के साथ काम करेगा, जो पहले से मौजूद ऐप की तरह कार्ड डाउनलोड करने, वेरिफाई करने और PVC कार्ड ऑर्डर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। UIDAI ने बताया कि नया ऐप पूरी तरह से पेपरलेस एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा। news और पढें: Aadhaar cards में होने वाला है बड़ा बदलाव, UIDAI का अब तक का सबसे बड़ा कदम

नया ऐप पुराने mAadhaar ऐप से कैसे अलग है?

नए Aadhaar ऐप का मतलब यह नहीं कि यह पुराने mAadhaar ऐप का रिप्लेसमेंट है। इसमें कुछ फीचर्स नहीं हैं, जैसे डिजिटल कार्ड डाउनलोड करना, PVC कार्ड ऑर्डर करना, ईमेल और मोबाइल वेरिफाई करना और वर्चुअल ID बनाना। नया ऐप सिर्फ एक जगह के रूप में काम करता है जहां आप अपना कार्ड स्टोर कर सकते हैं, दिखा सकते हैं और सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं। UIDAI ने बताया कि ऐप कार्डधारकों को उनके Aadhaar की जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में हमेशा अपने पास रखने की सुविधा देगा। पहले लोग PDF या Digilocker के जरिए यह काम कर सकते थे, लेकिन नया ऐप सरल इंटरफेस और आसान टू-स्टेप प्रोसेस के साथ यह सुविधा देता है। news और पढें: e-Aadhaar App भारत में जल्द होगा लॉन्च, फिर मोबाइल से ही करें आधार अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा केंद्र

नए ऐप में कौन-कौन से खास फीचर्स हैं?

नए ऐप में कुछ खास फीचर्स भी हैं। ऐप में आप एक से ज्यादा Aadhaar कार्ड जोड़ सकते हैं, यानी परिवार के सदस्यों के कार्ड भी इसमें स्टोर किए जा सकते हैं। फिलहाल अधिकतम पांच प्रोफाइल जोड़ने की सुविधा है। हालांकि कई कार्ड जोड़ने के लिए सभी कार्ड उसी मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए जो प्राइमरी कार्ड से जुड़ा हो। इसके अलावा ऐप में बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा भी है, जिससे आपका डेटा और भी सुरक्षित रहता है। ऐप अपडेट होने के बाद प्रोफाइल डेटा रियल टाइम में दिखाता है। यूजर्स QR कोड और वेरिफिएबल क्रेडेंशियल के जरिए डेटा शेयर कर सकते हैं और Aadhaar संबंधित QR कोड को स्कैन करके किसी भी सर्विस या ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नया Aadhaar ऐप इस्तेमाल कैसे करें?

नए Aadhaar ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। सबसे पहले ऐप को Play Store या App Store से डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। फिर अपनी पसंद की भाषा चुनें और 12 अंकों का Aadhaar नंबर डालें। इसके बाद ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजने के लिए कहेगा। OTP डालने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा और फिर छह अंकों का पासवर्ड सेट करना होगा। अब आप ऐप पर अपना Aadhaar कार्ड देख सकते हैं। कार्ड को मास्क, शेयर और बायोमेट्रिक लॉक के जरिए सुरक्षित भी किया जा सकता है। इसी प्रक्रिया को दोहराकर आप अधिकतम पांच Aadhaar प्रोफाइल जोड़ सकते हैं।