comscore

Facebook से लेकर Instagram में आए नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर, बच्चों की हर गतिविधि पर रख सकेंगे नजर

Meta ने फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए पैरेंटल कंट्रोल फंक्शन को पेश किया है। माता-पिता इन सुविधाओं के जरिए बच्चों की गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2023, 07:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta ने फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए पैरेंटल कंट्रोल फंक्शन पेश किया है।
  • पेरेंट्स इन फीचर की मदद से अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।
  • पैरेंटल फंक्शन के अलावा Quiet Mode को भी रिलीज किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक कंपनी मेटा (Meta) ने फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर पेश किए हैं। इन नए फीचर की मदद से माता-पिता अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रख पाएंगे। इसके अलावा, पेरेंट्स को मैसेंजर में खास टूल मिलेगा, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनका बच्चा किससे प्लेटफॉर्म पर बात कर रहा है। साथ ही, बच्चों को समय-समय पर ब्रेक लेने का रिमाइंडर भी मिलता रहेगा। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

मैसेंजर में जुड़ा नया फीचर

मेटा ने कहा कि मैसेंजर में Parental Supervision कंट्रोल को जोड़ा गया है। इसकी मदद से पेरेंट्स यह देख सकेंगे कि उनके बच्चों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में कौन ऐड है। इसके अलावा, वे यह भी देख पाएंगे कि उनके बच्चों ने प्लेटफॉर्म पर कितना समय व्यतीत किया है। साथ ही, माता-पिता को भी पता चल जाएगा कि किसने उनके बच्चों को मैसेज किया है। news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

इन टूल को फिलहाल अमेरिका, यूके और कनाड़ा के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। जल्द ही इस फंक्शन को दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। news और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा

फेसबुक पर मिलेगा नोटिफिकेशन

टीनएजर्स को अब फेसबुक पर 20 मिनट के बाद एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें उनसे प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा। इस सुविधा को इंस्टाग्राम पर भी जोड़ा गया है। कंपनी का मानना है कि ये सुविधा माता-पिता के बहुत काम आएगी।

इंस्टाग्राम में हुआ यह बदलाव

इंस्टाग्राम पर मैसेज रिक्वेस्ट को रिस्ट्रिक्ट किया गया है। यूजर अब प्लेटफॉर्म पर केवल एक ही मैसेज इनवाइट भेज पाएंगे और जब तक अन्य यूजर उस इनवाइट को स्वीकार नहीं करता तब तक वह दूसरा इनवाइट नहीं भेज पाएंगे।

कंपनी ने कहा कि हमने मैसेज रिक्वेस्ट इनवाइट को केवल टेक्स्ट तक सीमित किया है, ताकि यूजर तब तक कोई फोटो, वीडियो, या ऑडियो मैसेज नहीं भेज सकें, या तब तक कॉल नहीं कर सकें जब तक अन्य यूजर चैट के लिए आमंत्रण स्वीकार नहीं कर लेता।

Quiet Mode हुआ रिलीज

आपको बता दें कि कंपनी ने इन पेरेंटल कंट्रोल फीचर के अलावा Quiet Mode को भी ग्लोबली रोलआउट किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए नोटिफिकेशन साइलेंट कर सकेंगे।

सब्सक्रिप्शन प्लान किया लॉन्च

टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा ने हाल ही में Quest 2 वीआर हेडसेट के लिए नया Quest+ सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान को मंथली बेसिस पर 7 डॉलर (लगभग 675 रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को फ्री गेम और लेटेस्ट कंटेंट मिलेगा।