
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 15, 2023, 01:03 PM (IST)
कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि Instagram जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ‘Live Shopping’ फीचर को बंद करने जा रहा है। वहीं, अब Meta के स्वामित्व वाली फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने खुद इसका ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह जल्द ही इस फीचर को बंद करने वाले हैं। पोस्ट में वह तारीख भी रिवील कर दी है, जिस दिन से यह फीचर प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया जाएगा। और पढें: पुराने Instagram लोगो से हो गए हैं बोर? आ गए 6 नए यूनिक डिजाइन वाले आइकन, ऐसे करें चेंज
Instagram ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह 16 मार्च 2023 से ‘Live Shopping’ फीचर को बंद कर रहे हैं। 16 मार्च के बाद से यूजर्स अपने लाइव ब्रॉडकास्ट में प्रोडक्ट टैग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इंस्टाग्राम ने यह भी साफ किया कि यूजर्स अब भी इंस्टाग्राम पर अपनी शॉप चला सकते हैं। ऐप लगातार प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग फीचर व बिजनेस पर निवेश कर रहा है, जहां यूजर्स अपनी फीड, स्टोरीज़, रील्स व एड्स के जरिए प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
इसके अलावा, लाइव ब्रॉडकास्टिंग फीचर भी पहले जैसा रहने वाला है, जिसे आप पहले की तरह शेड्यूल कर सकते है… अन्य गेस्ट्स को लाइव में इनवाइट कर सकते हैं व लाइव Q&A (सवाल/जवाब) कर सकते हैं।
आपको बता दें, फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर लाइव शॉपिंग फीचर साल 2020 में लॉन्च किया गया था। यह फीचर एशियाई देशों में काफी लोकप्रिय बन गया था। हालांकि, 16 मार्च 2023 के बाद से इसे बंद किया जा रहा है। कंपनी ने इस फीचर को हटाने जाने के पीछे की कोई साफ वजह सार्वजनिक नहीं की है। बस कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह इस बदलाव के बाद प्रोडक्ट्स और उनके फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे, जो कि उनके यूजर्स के लिए काफी वैल्यूबल है।
इंस्टाग्राम ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए एक Notes फीचर रोआउट किया है। इस फीचर के तहत यूजर टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल करके नोट्स बना सकते हैं, जो फॉलोअर्स को मैसेज सेक्शन में दिखाई देंगे और वह उनपर अपने रिएक्शन्स भी दे सकेंगे। यहां आपको बता दें कि यूजर्स द्वारा बनाए गए नोट्स 24 घंटे तक एक्टिव रहते हैं और समय सीमा खत्म होने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं।
यूजर प्लेटफॉर्म पर एक बार में केवल एक ही नोट बना सकते हैं। अगर यूजर मौजूदा नोट के साथ एक और नोट बनाकर शेयर कर देते हैं, तो प्लेटफॉर्म पर पुराना नोट खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है।