comscore

Instagram पर 16 मार्च से बंद हो जाएगा यह जरूरी फीचर, यूजर्स पर पड़ेगा असर

बता दें, फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram पर लाइव शॉपिंग फीचर साल 2020 में लॉन्च किया गया था। यह फीचर एशियाई देशों में काफी लोकप्रिय बन गया था। हालांकि, 16 मार्च 2023 के बाद से इसे बंद किया जा रहा है।

Published By: Manisha | Published: Feb 15, 2023, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram ने हाल ही में रोलआउट किया नोट्स फीचर
  • 'Live Shopping' फीचर होगा बंद
  • जानें कैसे पड़ेगा इस फीचर का आप पर असर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि Instagram जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ‘Live Shopping’ फीचर को बंद करने जा रहा है। वहीं, अब Meta के स्वामित्व वाली फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने खुद इसका ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह जल्द ही इस फीचर को बंद करने वाले हैं। पोस्ट में वह तारीख भी रिवील कर दी है, जिस दिन से यह फीचर प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया जाएगा। news और पढें: Instagram पर कैसे जानें कौन छुप-छुपकर देख रहा है आपका प्रोफाइल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

Instagram ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह 16 मार्च 2023 से ‘Live Shopping’ फीचर को बंद कर रहे हैं। 16 मार्च के बाद से यूजर्स अपने लाइव ब्रॉडकास्ट में प्रोडक्ट टैग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इंस्टाग्राम ने यह भी साफ किया कि यूजर्स अब भी इंस्टाग्राम पर अपनी शॉप चला सकते हैं। ऐप लगातार प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग फीचर व बिजनेस पर निवेश कर रहा है, जहां यूजर्स अपनी फीड, स्टोरीज़, रील्स व एड्स के जरिए प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

news और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर

इसके अलावा, लाइव ब्रॉडकास्टिंग फीचर भी पहले जैसा रहने वाला है, जिसे आप पहले की तरह शेड्यूल कर सकते है… अन्य गेस्ट्स को लाइव में इनवाइट कर सकते हैं व लाइव Q&A (सवाल/जवाब) कर सकते हैं।

आपको बता दें, फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर लाइव शॉपिंग फीचर साल 2020 में लॉन्च किया गया था। यह फीचर एशियाई देशों में काफी लोकप्रिय बन गया था। हालांकि, 16 मार्च 2023 के बाद से इसे बंद किया जा रहा है। कंपनी ने इस फीचर को हटाने जाने के पीछे की कोई साफ वजह सार्वजनिक नहीं की है। बस कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह इस बदलाव के बाद प्रोडक्ट्स और उनके फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे, जो कि उनके यूजर्स के लिए काफी वैल्यूबल है।

Instagram Notes फीचर

इंस्टाग्राम ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए एक Notes फीचर रोआउट किया है। इस फीचर के तहत यूजर टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल करके नोट्स बना सकते हैं, जो फॉलोअर्स को मैसेज सेक्शन में दिखाई देंगे और वह उनपर अपने रिएक्शन्स भी दे सकेंगे। यहां आपको बता दें कि यूजर्स द्वारा बनाए गए नोट्स 24 घंटे तक एक्टिव रहते हैं और समय सीमा खत्म होने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं।

यूजर प्लेटफॉर्म पर एक बार में केवल एक ही नोट बना सकते हैं। अगर यूजर मौजूदा नोट के साथ एक और नोट बनाकर शेयर कर देते हैं, तो प्लेटफॉर्म पर पुराना नोट खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है।