comscore

Instagram लेकर आया नया फीचर, ग्रिड फोटो में जोड़ सकेंगे अपनी पसंद का म्यूजिक

Instagram ने नया फीचर लॉन्च किया है। इस सुविधा की मदद से यूजर्स अब ग्रिड फोटो व वीडियो में अपनी पसंद का गाना जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, Collab फीचर को भी अपग्रेड किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2023, 09:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में यूजर्स कई फोटो व वीडियो में अपनी पसंद का गाना जोड़ सकेंगे।
  • Collab फीचर को भी अपग्रेड किया गया है।
  • पिछले महीने Template Browser फीचर को लॉन्च किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सोशल मीडिया ऐप Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर ऐड किया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स अपनी ग्रिड फोटो और वीडियो में अपनी पसंद का म्यूजिक जोड़ सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा को अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर Olivia Rodrigo द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने नए फीचर का उपयोग ‘poor idea right?’ गाने को रिलीज करने के लिए किया है। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

जोड़ सकेंगे अपनी पसंद का गाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स अब इंस्टाग्राम पर नए फीचर के जरिए कई फोटो या वीडियो से बनाए गए ग्रिड पोस्ट में अपनी पसंद का गाना जुड़ सकते हैं, जैसा कि वह स्टोरीज और रील में करते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उन्हें इंस्टाग्राम यूज करने में बहुत मजा आएगा। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

कब तक रोलआउट होगा नया फीचर

रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टाग्राम के नए फीचर को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

रिलीज हुआ एक और फीचर

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने ‘Add Yours’ नाम का स्टिकर फीचर रोलआउट किया है। इससे यूजर्स को फेमस क्रिएटर्स के साथ प्लेटफॉर्म पर आने का मौका मिलेगा। जब क्रिएटर्स वीडियो सिलेक्ट करेंगे, तो वीडियो लैंडिंग पेज के टॉप पर दिखाई देगी। इसमें प्रॉम्ट से जुड़ी अन्य रील भी दिखाई देंगी।

क्रिएटर्स केवल 10 रील की चुन पाएंगे। यदि उन चुनी गई रील में उनके फैन की वीडियो भी है, तो उन्हें नोटिफिकेशन द्वारा सूचित किया जाएगा।

Collabs फीचर हुआ अपग्रेड

इंस्टाग्राम ने Collabs सुविधा को भी अपग्रेड किया है। इस अपग्रेडिशन से पब्लिक और प्राइवेट यूजर्स साथ में कंटेंट शेयर कर सकेंगे, जो उनके फीड सेक्शन में दिखाई देगा।

पिछले महीने यह फीचर हुआ रोलआउट

सोशल मीडिया जाइंट ने पिछले महीने जुलाई में Template Browser फीचर को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपनी रील के लिए ट्रेंडिंग टेमप्लेट आसानी से सर्च कर सकते हैं। यूजर्स को यहां वो ऑडियो टेमप्लेट मिलेंगे, जिन्हें उनके द्वारा सेव किया गया था। इसके साथ ही यूजर्स को अन्य यूजर्स की रील से टेमप्लेट कॉपी करने की सुविधा भी मिलेगी।

प्लेटफॉर्म में आया चैनल फीचर

याद दिला दें कि इंस्टाग्राम ने इस साल की शुरुआत में अपने यूजर्स के लिए चैनल फीचर को रोलआउट किया था। यूजर इस सुविधा के माध्यम से इंस्टाग्राम पर चैनल बनाकर उसमें अपने फॉलोअर्स को जोड़ सकते हैं और उनके साथ बातचीत कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा भी मिलेगी।