Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 31, 2023, 07:34 PM (IST)
पॉपुलर टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Google Drive के वेब वर्जन के लिए नया फीचर रिलीज किया है। इसका नाम ‘Search chips’ है। इस फीचर के माध्यम से यूजर ड्राइव में इस सुविधा में यूजर्स को फाइल टाइप, ऑनर और लास्ट मॉडिफाइड डेट जैसे फिल्टर मिलेंगे, जिनके जरिए वह किसी भी फाइल को आसानी से खोज सकते हैं। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक
गूगल का कहना है कि सर्च चिप फीचर पहले केवल गूगल ड्राइव सर्च में मौजूद था। अब यह फिल्टर संपूर्ण ड्राइव में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स के साथ-साथ legacy G Suite के बेसिक और बिजनेस यूजर्स कर सकते हैं। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस फीचर को पर्सनल गूगल अकाउंट के यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
कंपनी ने अभी तक भारत में सर्च चिप फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। मगर माना जा रहा है कि इसे अगले महीने भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड गूगल ने हाल ही में गूगल ड्राइव को यूजर्स की सुविधा के लिए अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद प्लेटफॉर्म पर कई कस्टामाइजेशन विकल्प को जोड़ा गया और लेफ्ट साइड में मेन्यू बार को ऐड किया। इसके अलावा, नोटिफिकेशन टैब के साइज को छोटा किया गया और उसके साथ हेल्प, सेटिंग व प्रोफाइल ऑप्शन जोड़ा गया है।
इससे पहले कंपनी ने हाल ही में गूगल क्रोम में रीडिंग मोड ऐड किया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर पूरे फोकस के साथ वेब पेज पर उपलब्ध कंटेंट को पढ़ सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को साइड पैनल के ड्रॉपडाउन मेन्यू में मिलेगा। यहां से इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर्स को नई सुविधा में फॉन्ट बदलने का विकल्प दिया गया है। साथ ही, वेब पेज के बैकग्राउंड कलर को भी बदला जा सकता है।