comscore

Google Drive में आया काम का फीचर, यूजर्स आसानी से किसी भी फाइल को कर सकेंगे सर्च

Google ने ड्राइव में सर्च फिल्टर जोड़ा है, जिसका इस्तेमाल गूगल वर्कस्पेस से लेकर legacy G Suite के बिजनेस और बेसिक यूजर तक कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 31, 2023, 07:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने ड्राइव के लिए सर्च चिप फीचर लॉन्च कर दिया है।
  • यूजर्स इस फीचर के जरिए किसी भी फाइल को सर्च कर सकते हैं।
  • इससे पहले कंपनी ने गूगल ड्राइव को अपडेट किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पॉपुलर टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Google Drive के वेब वर्जन के लिए नया फीचर रिलीज किया है। इसका नाम ‘Search chips’ है। इस फीचर के माध्यम से यूजर ड्राइव में इस सुविधा में यूजर्स को फाइल टाइप, ऑनर और लास्ट मॉडिफाइड डेट जैसे फिल्टर मिलेंगे, जिनके जरिए वह किसी भी फाइल को आसानी से खोज सकते हैं। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

सर्च चिप्स का ये यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल

गूगल का कहना है कि सर्च चिप फीचर पहले केवल गूगल ड्राइव सर्च में मौजूद था। अब यह फिल्टर संपूर्ण ड्राइव में उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स के साथ-साथ legacy G Suite के बेसिक और बिजनेस यूजर्स कर सकते हैं। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस फीचर को पर्सनल गूगल अकाउंट के यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

भारत में कब रिलीज होगी नई सुविधा

कंपनी ने अभी तक भारत में सर्च चिप फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। मगर माना जा रहा है कि इसे अगले महीने भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

हाल ही में गूगल ड्राइव हुआ अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड गूगल ने हाल ही में गूगल ड्राइव को यूजर्स की सुविधा के लिए अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद प्लेटफॉर्म पर कई कस्टामाइजेशन विकल्प को जोड़ा गया और लेफ्ट साइड में मेन्यू बार को ऐड किया। इसके अलावा, नोटिफिकेशन टैब के साइज को छोटा किया गया और उसके साथ हेल्प, सेटिंग व प्रोफाइल ऑप्शन जोड़ा गया है।

इससे पहले कंपनी ने हाल ही में गूगल क्रोम में रीडिंग मोड ऐड किया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर पूरे फोकस के साथ वेब पेज पर उपलब्ध कंटेंट को पढ़ सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को साइड पैनल के ड्रॉपडाउन मेन्यू में मिलेगा। यहां से इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर्स को नई सुविधा में फॉन्ट बदलने का विकल्प दिया गया है। साथ ही, वेब पेज के बैकग्राउंड कलर को भी बदला जा सकता है।