Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 01, 2023, 01:45 PM (IST)
Google अपने मैसेजिंग ऐप Google Chat को बेहतर बनाने के लिए जल्द सात नए फीचर जोड़ने वाला है। इनमें स्मार्ट कंपोज, कोटिंग मैसेज और रीड रिसिप्ट जैसे फीचर शामिल हैं। इन सुविधाओं से यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा। आइए गूगल चैट के इन अपकमिंग फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं… और पढें: Google यूजर्स की मौज: अब Chat में भेज सकेंगे वीडियो मैसेज, जानें कैसे
स्मार्ट कंपोज वर्तमान में जीमेल और गूगल डॉक्स में उपलब्ध है। अब यह फीचर जल्द गूगल चैट में आने वाला है। इसकी मदद से यूजर एरर फ्री मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को मैसेज सजेशन भी मिलेगा। और पढें: Google Chat के लिए लॉन्च हुआ Workday App, जानें कैसे करेगा काम
गूगल चैट में यूजर्स मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस सुविधा के जरिए यूजर एक बार में सही मैसेज भेज पाएंगे। इससे मैसेज की स्पेलिंग की गलत होने की संभावना भी कम हो जाएगी। इसके अलावा, यूजर्स को मैसेज डिलीट करने की सुविधा मिलेगी। और पढें: Google Chat में आया इन-लाइन रिप्लाई फीचर, यूजर्स के आएगा बहुत काम
इस फीचर को ग्रुप मैसेज में जल्द जोड़ा जाएगा। यूजर ग्रुप में किसी भी मैसेज को कोट करके रिप्लाई कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर के मैसेज को अन्य यूजर्स आसानी से पहचान पाएंगे।
गूगल चैट में यूजर्स को जल्द रीड रिसिप्ट की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने से यूजर्स को पता चल जाएगा कि उनके मैसेज किस-किस ने पढ़ा है। यूजर्स को पढ़े गए मैसेज के नीचे पढ़ने वाले का अवतार दिखाई देगा।
गूगल चैट ऐप में लिंक शेयर करने की सुविधा जोड़ने वाली है। यूजर अब गूगल चैट में किसी भी टेक्स्ट को हाइपर लिंक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को ऐप में बने आइकन पर टैप करना होगा या वह Ctrl + k शॉर्टकट का भी इस्तेमाल करके फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह फीचर गूगल चैट में खुद-ब-खुद उन मैसेज और स्पेस को हाइड कर देगा, जिनका यूजर ने पिछले सात दिनों में रिप्लाई नहीं दिया है। यूजर मोर बटन पर टैप करके उन मैसेज व स्पेस को देख सकेंगे।
गूगल चैट के ग्रुप सेक्शन में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है, जिससे यूजर प्लेटफॉर्म पर किसी भी ऐप को ऐड कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी को सरप्राइज पार्टी देना चाहते हैं, तो आप Asana ऐप ऐड करके टू-डू लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिससे आप बेहतर तरीके से सरप्राइज तैयार कर पाएंगे।
गूगल का कहना है कि चैट ऐप में आने वाले इन फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और ये सुविधाएं उनके बहुत काम आएंगी। आने वाले हफ्तों में सभी अपकमिंग फीचर्स को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।