07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Chat में जल्द जुड़ेंगे ये 7 नए फीचर, यूजर के आएंगे बहुत काम

Google Chat में जल्द सात नए फीचर आने वाले हैं, जिनमें स्मार्ट कंपोज, कोटिंग मैसेज और रीड रिसिप्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इनके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 01, 2023, 01:45 PM IST

GOOGLE (4)

Story Highlights

  • Google Chat में जल्द सात नए फीचर जोड़ने वाले हैं।
  • ये फीचर यूजर्स के बहुत काम आएंगे।
  • इन नई सुविधाओं से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।

Google अपने मैसेजिंग ऐप Google Chat को बेहतर बनाने के लिए जल्द सात नए फीचर जोड़ने वाला है। इनमें स्मार्ट कंपोज, कोटिंग मैसेज और रीड रिसिप्ट जैसे फीचर शामिल हैं। इन सुविधाओं से यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा। आइए गूगल चैट के इन अपकमिंग फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Smart Compose

स्मार्ट कंपोज वर्तमान में जीमेल और गूगल डॉक्स में उपलब्ध है। अब यह फीचर जल्द गूगल चैट में आने वाला है। इसकी मदद से यूजर एरर फ्री मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को मैसेज सजेशन भी मिलेगा।

Message Editing

गूगल चैट में यूजर्स मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस सुविधा के जरिए यूजर एक बार में सही मैसेज भेज पाएंगे। इससे मैसेज की स्पेलिंग की गलत होने की संभावना भी कम हो जाएगी। इसके अलावा, यूजर्स को मैसेज डिलीट करने की सुविधा मिलेगी।

Quoting Messages

इस फीचर को ग्रुप मैसेज में जल्द जोड़ा जाएगा। यूजर ग्रुप में किसी भी मैसेज को कोट करके रिप्लाई कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर के मैसेज को अन्य यूजर्स आसानी से पहचान पाएंगे।

Read Receipts

गूगल चैट में यूजर्स को जल्द रीड रिसिप्ट की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने से यूजर्स को पता चल जाएगा कि उनके मैसेज किस-किस ने पढ़ा है। यूजर्स को पढ़े गए मैसेज के नीचे पढ़ने वाले का अवतार दिखाई देगा।

Direct Linking

गूगल चैट ऐप में लिंक शेयर करने की सुविधा जोड़ने वाली है। यूजर अब गूगल चैट में किसी भी टेक्स्ट को हाइपर लिंक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को ऐप में बने आइकन पर टैप करना होगा या वह Ctrl + k शॉर्टकट का भी इस्तेमाल करके फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hiding Inactive Conversations

यह फीचर गूगल चैट में खुद-ब-खुद उन मैसेज और स्पेस को हाइड कर देगा, जिनका यूजर ने पिछले सात दिनों में रिप्लाई नहीं दिया है। यूजर मोर बटन पर टैप करके उन मैसेज व स्पेस को देख सकेंगे।

Add Apps

गूगल चैट के ग्रुप सेक्शन में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है, जिससे यूजर प्लेटफॉर्म पर किसी भी ऐप को ऐड कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी को सरप्राइज पार्टी देना चाहते हैं, तो आप Asana ऐप ऐड करके टू-डू लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिससे आप बेहतर तरीके से सरप्राइज तैयार कर पाएंगे।

TRENDING NOW

जल्द रिलीज होंगे ये फीचर

गूगल का कहना है कि चैट ऐप में आने वाले इन फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और ये सुविधाएं उनके बहुत काम आएंगी। आने वाले हफ्तों में सभी अपकमिंग फीचर्स को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language