
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2023, 08:26 PM (IST)
Facebook और Instagram चलाने वाले यूजर्स की मौज आने वाली है। दरअसल, जल्द ही फेसबुक-इंस्टाग्राम पूरी तरह से Ad-Free होने वाले हैं। अब यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी तरह के कोई विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे। दरअसल Meta ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान को लेने वाले यूजर्स को ही Ad-Free एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे फिलहाल यूरोपियन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम
Meta नवंबर की शुरुआत से Facebook और Instagram के लिए पेड Ad-Free सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आने वाला है। यह प्लान यूरोपियन यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। प्लान की कीमत वेबसाइट्स के लिए €9.99 (लगभग 881 रुपये प्रति महीना) और Android व iOS यूजर्स के लिए €12.99 (लगभग 1,146 रुपये प्रति महीना) होगी। बता दें, ये प्लान यूरोपीय यूनियन, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड में उपलब्ध होंगे। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
यूरोपियन यूजर्स अगर यह सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं भी लेते, तो उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फ्री एक्सेस मिलता रहेगा। हां, फ्री एक्सेस में यूजर्स को पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाई देंगे। हालांकि, अगर वे यह प्लान लेते हैं, तो उन्हें इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पूरी तरह से Ad-Free एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
आपको बता दें, कुछ समय पहले ही यूरोपियन यूनियन ने मेटा के Ads टार्गेट्स और डेटा कलेक्शन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। इसी बीच अब मेटा यूरोपियन यूजर्स के लिए यह नया सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आया है। जो यूजर्स विज्ञापन के जरिए डेटा कलेक्शन को लेकर परेशान थे, वह यह नया प्लान लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड-फ्री एक्सपीरियंस पा सकते हैं। इससे यूजर्स का डेटा भी सुरक्षित रहेगा।
पुरानी लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि जल्द ही Instagram अपने पेड सब्सक्राइबर्स के लिए नया फीड लेकर आने वाला है। इन दिनों इस नए फीड की टेस्टिंग चल रही है। बता दें, इस फीड पर केवल पेड वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट ही दिखाई देंगे।