Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 05:38 PM (IST)
X ChatGPT Down: Elon Musk का पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) आज शाम कुछ समय के लिए डाउन हो गया था। हालांकि, 5:45 के बाद प्लेटफॉर्म फिर से एक्सेस किया जाने लगा। 7 बजे के बाद एक बार फिर X डाउन हो गया है। सिर्फ X ही नहीं बल्कि X के साथ कई अहम वेबसाइट्स डाउन चल रही है, जिसमें ChatGPT, आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdectector आदि शामिल है। दरअसल, यह सब Cloudfare के डाउन होने की वजह से हो रहा है। और पढें: ChatGPT में लंबे समय से चल रही ये दिक्कत हुई ठीक और पेश किया एक मजेदार फीचर
मंगलवार शाम 5.30 बजे के बाद ज्यादातर यूजर्स X प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। उस वक्त न तो डेस्कटॉप और न ही ऐप पर X को एक्सेस किया जा पा रहा था। शाम 5.30 से 5.40 तक यह प्लेटफॉर्म डाउन रहा। उस वक्त जैसे ही आप X प्लेटफॉर्म को ओपन करते, वैसे ही आपके सामने Something Went Wrong टेक्स्ट दिखाई देगा। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में जोड़े Group Chats फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर करें ट्रिप, प्रोजेक्ट और इवेंट प्लानिंग
और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप
ध्यान देने वाली बात यह है कि उस वजह आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdectector.com भी डाउन है। इसके अलावा, ChatGPT वेबसाइट भी अभी डाउन चल रही है।
कहा जा रहा था कि इस तरह की साइट्स डाउन होने के पीछे की वजह Cloudfare है। Cloudfare की सर्विस कुछ वक्त के लिए दुनियाभर में प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से ज्यादातर यूजर्स Twitter, Downdectector व ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
Downdectector के मुताबिक, Cloudflare की सर्विस शाम 4.50 से बाधित हुई थी। तकरीबन 2 हजार से ज्यादा लोगों ने क्लाउडफेयर के डाउन होने की शिकायत की थी। वहीं, X की बात करें, तो डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, लगभग 1500 लोगो ने X डाउन को रिपोर्ट किया। इसके बाद खुद Downdectector डाउन हो गया, जिसके बाद का डेटा आप प्लेटफॉर्म पर एक्सेस नहीं कर सकते।
Cloudflare इंटरनेट पर चलने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क है। ज्यादातर वेबसाइट व सर्विस क्लाउडफेयर सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। क्लाउडफेयर के डाउन होने की ही वजह से बड़ी-बड़ी साइट्स इस समय ठप पड़ गई हैं।