Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2023, 01:05 PM (IST)
पाकिस्तान ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘WhatsApp’ को टक्कर देने के लिए अपना खुद का नया चैटिंग ऐप पेश कर दिया है। इस ऐप का नाम ‘Beep Pakistan’ है, जिसके पाकिस्तान के आईटी मिनिस्टर Amin ul Haque द्वारा लॉन्च किया गया। कहा जा रहा है कि यह प्लेटफॉर्म जानकारियां और फाइल्स शेयर करने का एक बहुत ही सेफ और सिक्योर जरिया होगा। फीचर्स की बात करें, तो पाकिस्तान के इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज के साथ-साथ यूजर्स ऑडियो व वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, अभी यह ऐप ट्रायल वर्जन में है, जिसका इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसे पाकिस्तान की जनता के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Beep Pakistan ऐप पाकिस्तानी आईटी मिनिस्ट्री और National Information Technology Board (NITB) द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप को आईटी मिनिस्टर Amin ul Haque द्वारा Whatsapp के ऑल्ट्रनेटिव के तौर पर लॉन्च किया गया है। पाकिस्तान सरकार का कहना है यह ऐप बातचीत और जानकारी साझा करने का एक बेहद ही सुरक्षित जरिया बनेगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
इस ऐप को फेज मैनर में रोलआउट किया जाएगा। आईटी मिनिस्टर ने बताया कि यह ऐप शुरुआती रूप में इंटरनली रोलआउट किया गया है, जिसका इस्तेमाल सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। अभी इसे आईटी मंत्रालय और NITB के बीच सेफ और सिक्योर कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आने वाले समय में यह ऐप अन्य सरकारी डिपार्टमेंट्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जएगा। इन सब के बाद ‘Beep Pakistan’ ऐप को पाकिस्तानी जनता के लिए रिलीज किया जाएगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
फीचर्स की बात करें, तो Beep Pakistan ऐप सिक्योर मैसेजिंग सुविधा के साथ आता है। पाकिस्तान सरकार का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म 100 प्रतिशत सेफ और सिक्योर मैसेजिंग सर्विल प्रोवाइड करेगा, क्योंकि इस ऐप का सर्वर पाकिस्तान में ही स्थित है। इसके अलावा, ऐप का सोर्स को भी पाकिस्तान में ही होस्ट किया गया है। ऐसे में इस ऐप के जरिए यूजर्स बिना की चिंता के निजी जानकारी व डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, यह ऐप हाई-क्वालिटी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा भी देता है।