Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 10, 2023, 03:15 PM (IST)
आईफोन मेकर कंपनी Apple ने म्यूजिक क्लासिकल ऐप की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस नए ऐप में यूजर्स को Spatial Audio के साथ हाई-रेजलूशन वाला लोलेस ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ऐप में काम आने वाले ब्राउजिंग फीचर भी मिलेंगे। कंपनी का मानना है कि इस ऐप के आने से iPhone यूजर्स का गाने सुनने का अनुभव बेहतर होगा। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
एप्पल के अनुसार, Apple Music Classical ऐप्लिकेशन 28 मार्च को लॉन्च होगी। फिलहाल, यह ऐप प्री-बुक के लिए ऐप स्टोर पर अवेलेबल है। कंपनी का कहना है कि क्लासिकल ऐप में यूजर्स को सैकड़ों क्यूरेटेड प्लेलिस्ट, हजारों एक्सक्लूसिव एल्बम, कंपोजर बायोग्राफी समेत कई काम के ब्राउजिंग फीचर मिलेंगे। और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
कंपनी के नए ऐप्लिकेशन के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। यह ऐप iOS 15.4 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा। वहीं, इस ऐप को जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज
अमेरिकन कंपनी एप्पल का दावा है कि यूजर्स के लिए नए म्यूजिक ऐप में 5 मिलियन से ज्यादा ट्रैक्स को जोड़ा गया है। ये सभी ट्रैक्स हाई-ऑडियो क्वालिटी में उपलब्ध हैं।
म्यूजिक क्लासिकल ऐप के अलावा एप्पल इस वक्त खास तकनीक वाले सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स Augmented Reality (AR) टेक्नोलॉजी वाले मोबाइल ऐप क्रिएट कर सकेंगे। साथ ही, इस सॉफ्टवेयर का उपयोग Mixed Reality टेक पर काम करने वाले हैंडसेट में भी किया जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार किए गए ऐप्स में यूजर्स को 3D ऑब्जेक्ट्स दिखाई देंगे। उम्मीद है कि कंपनी इस सॉफ्टवेयर को मार्च के अंत या फिर अप्रैल में लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले M2 Pro और M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को पेश किया था। यह लैपटॉप कई स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, नए लैपटॉप में 8के रेजलूशन वाली स्क्रीन के साथ एचडी वेबकेम मिलता है।