30 Aug, 2025 | Saturday
Trending : LaptopsAppsHow To

अब ट्रेन टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट, RailOne ऐप से करें बुकिंग और बचाएं पैसे

भारतीय रेलवे ने RailOne नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिससे टिकट बुकिंग करना आसान ही नहीं, सस्ता भी हो गया है। इस ऐप से आप टिकट बुकिंग, जानकारी और R-Wallet से डिस्काउंट का लाभ एक साथ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 07, 2025, 12:40 PM IST

RailOne App
RailOne App

Story Highlights

  • भारतीय रेलवे ने RailOne नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिससे टिकट बुकिंग करना आसान ही नहीं, सस्ता भी हो गया है। इस ऐप से आप टिकट बुकिंग, जानकारी और R-Wallet से डिस्काउंट का लाभ एक साथ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है RailOne। यह एक ऑल-इन-वन ऐप है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड और ट्रेन से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां एक ही जगह मिल जाती हैं। इससे पहले यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स जैसे IRCTC, UTS या Rail Madad का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब इन सभी सुविधाओं को RailOne ऐप में एक साथ जोड़ दिया गया है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिससे अधिकांश मोबाइल यूजर्स इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। खास बात ये है कि अब टिकट खरीदने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए जानते हैं।

टिकट बुकिंग पर मिल रहा डिस्काउंट

RailOne ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक R-Wallet नाम की डिजिटल वॉलेट सुविधा दी गई है। इस वॉलेट के जरिए यात्री रिजर्वेशन टिकट, जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अगर कोई यात्री R-Wallet से अनरिजर्व या प्लेटफॉर्म टिकट खरीदता है तो उसे 3% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी अब ट्रेन का टिकट खरीदना सिर्फ आसान ही नहीं बल्कि थोड़ा सस्ता भी हो गया है। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी ऐप पर

RailOne ऐप में यात्रियों को कई काम के फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप से आप PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं, प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन के कोच की स्थिति भी जान सकते हैं। इसके अलावा ऐप में फ्रेट और पार्सल डिलीवरी से जुड़ी जानकारियां भी दी गई हैं, जो व्यापारियों और भारी सामान भेजने वालों के लिए बहुत मददगार हैं। यानी यह ऐप न केवल आम यात्रियों बल्कि व्यावसायिक यूजर्स के लिए भी काम का है।

कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल

RailOne ऐप को डाउनलोड करना बेहद आसान है। आप इसे Google Play Store या Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप खोलने के बाद आपको एक साधारण रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप इसकी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। R-Wallet को ऐप के अंदर ही रिचार्ज किया जा सकता है और इससे तुरंत टिकट बुक किया जा सकता है। ऐप का इंटरफेस बहुत सरल और यूजर फ्रेंडली है, जिससे हर कोई आसानी से इसे चला सकता है। RailOne ऐप भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी पहल है। इससे यात्रियों को न सिर्फ सुविधाएं एक जगह मिल रही हैं बल्कि टिकट पर छूट का भी लाभ दिया जा रहा है। जो लोग ट्रेन में बार-बार यात्रा करते हैं, उनके लिए यह ऐप जरूर फायदेमंद साबित हो सकता है।

TRENDING NOW

Get latest Tech and Auto news from Techlusive on our WhatsApp Channel, Facebook, X (Twitter), Instagram and YouTube.

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language