comscore

सर्दियों में वॉशिंग मशीन की देखभाल कैसे करें? अपनाएं ये टिप्स और बचाएं महंगे रिपेयर बिल

क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में वॉशिंग मशीन की सही देखभाल न करने से यह जल्दी खराब हो सकती है? अगर आप इसे सही जगह पर न लगाएं या सर्दियों में खास सावधानी न रखें, तो महंगा रिपेयर बिल चुकाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं आसान टिप्स।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 09:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

वॉशिंग मशीन आज हर घर की जरूरी जरूरत बन गई है। चाहे वह फुली ऑटोमैटिक हो या सेमी-ऑटोमैटिक, यह हमारे कपड़े धोने के काम को आसान बना देती है, लेकिन बहुत से लोग वॉशिंग मशीन की सही देखभाल नहीं करते हैं, जिससे इसकी लाइफ कम हो जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही इंस्टॉलेशन और जगह बहुत जरूरी है। मशीन को दीवार के बहुत करीब रखने से इसकी वाइब्रेशन, पाइप या पावर केबल को नुकसान हो सकता है और अक्सर ब्रेकडाउन भी हो सकता है।

मशीन को कहां लगाना सही है?

अक्सर लोग वॉशिंग मशीन को बस खाली जगह में फिट कर देते हैं, जो बिल्कुल गलत है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, मशीन की गलत जगह पर इंस्टॉलेशन सबसे बड़ी वजह होती है मशीन खराब होने की। मशीन को पीछे की दीवार से कम से कम 4 से 6 इंच की दूरी पर रखना चाहिए। यह दूरी वाइब्रेशन को कंट्रोल करने में मदद करती है और पाइप, ड्रेनेज और पावर केबल पर दबाव नहीं डालती। अगर मशीन दीवार के बहुत पास होगी तो स्पिन साइकिल के दौरान ड्रम दीवार से टकरा सकता है, जिससे शोर बढ़ता है और मशीन जल्दी खराब होती है। वॉशिंग मशीन हमेशा सपाट और मजबूत फ्लोर पर ही लगानी चाहिए। अगर फ्लोर असमान होगा तो वाइब्रेशन बढ़ेगा और मशीन बार-बार दीवार से टकराएगी। जगह कम होने पर एंटी-वाइब्रेशन पैड या मजबूत स्टैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इनलेट और ड्रेनेज पाइप को बहुत टाइट न करें, इन्हें थोड़ा मूवमेंट की जगह जरूर दें। मशीन इंस्टॉल करने के बाद एक खाली साइकिल चलाकर चेक कर लें कि मशीन ठीक तरह से चल रही है और दीवार को टच नहीं कर रही है।

सर्दियों में मशीन की देखभाल कैसे करें?

सर्दियों में पानी पाइप में गाढ़ा हो जाता है, जिससे मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है। इसलिए हर हफ्ते मशीन में थोड़ा गर्म पानी डालकर एक शॉर्ट साइकिल चलाना सही रहेगा। मशीन को ज्यादा लोड न करें और दरवाजा हल्का खुला छोड़ें ताकि नमी और बदबू न बने। मशीन को हमेशा सूखा रखें। सही जगह, सुरक्षित इंस्टॉलेशन और सर्दियों में ध्यान रखने से न केवल मशीन की लाइफ बढ़ती है, बल्कि महंगे रिपेयर से भी बचा जा सकता है।