
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 09, 2025, 06:13 PM (IST)
online shopping scams India 2025
ऑनलाइन शॉपिंग आजकल हमारी रोजमर्रा की आदत बन गई है। लोग अब सिर्फ Amazon या FlipKart तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया साइट्स से भी खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन जितना आसान ये सब दिखता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। कई फर्जी वेबसाइट्स बिल्कुल असली जैसी लगती हैं स्मार्ट डिजाइन, कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन और बड़ी-बड़ी छूट का वादा करती हैं। लेकिन जैसे ही आप ऑर्डर करते हैं या तो घटिया प्रोडक्ट आता है या फिर कुछ भी नहीं। यहां हम बता रहे हैं ऐसे 4 स्कैमिंग वेबसाइट्स के बारे में, जिनसे आपको हर हाल में बचना चाहिए।
आपने इंस्टाग्राम पर Just Kotton का एडवरटाइजमेंट देखा होगा, जहां ये लोग ₹999 में ‘प्रीमियम एथनिकवेयर’ देने का दावा करते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि ऑर्डर करने के बाद आपको कोई सस्ता परदा या पुराने कपड़े जैसे पजामा मिलते हैं। न रिफंड, न रिटर्न और न ही कोई कस्टमर सपोर्ट। ये लोग Cash on Delivery (COD) का सहारा लेकर भरोसा जीतते हैं, लेकिन डिलीवरी के बाद आपको कोई कस्टमर सपोर्ट नहीं मिलता।
ये वेबसाइट असली FabIndia की कॉपी है डिजाइन, फॉन्ट और लेआउट तक हूबहू वैसे ही दिखते हैं। लेकिन “fabindia.club” जैसा डोमेन ही बता देता है कि कुछ गड़बड़ है। जो ऑर्डर आप यहां करते हैं, वो या तो कभी पहुंचते नहीं या फिर नकली/टूटे-फूटे प्रोडक्ट आते हैं। ये फर्जी वेबसाइटें ब्रांड के नाम का फायदा उठाकर लोगों को फंसाती हैं। हमेशा वेबसाइट का सही डोमेन चेक करें।
ये वेबसाइट्स दिखावे के लिए पॉवर बैंक, हेडफोन, चार्जर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर बहुत भारी डिस्काउंट दिखाते हैं। लेकिन एक बार आप पैसे भेज दें, तो फिर कोई डिलीवरी नहीं होती। न ट्रैकिंग मिलती है, न ही कस्टमर केयर का जवाब। ये वेबसाइट्स बार-बार नाम और डोमेन बदलती रहती हैं, जिससे इन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। अगर कोई डील बहुत शानदार लगे, तो थोड़ा सोचिए कहीं ये जाल तो नहीं?
अगर गूगल पर कोई एडवरटाइजमेंट 80% छूट पर ब्रांडेड शूज दिखा रहा है, तो सतर्क हो जाइए। ये वेबसाइट्स नकली या पुराने जूते भेजती हैं या कभी-कभी कुछ भी नहीं भेजतीं। खास बात इन साइट्स पर रिटर्न पॉलिसी नहीं होती और सभी कॉन्टैक्ट डिटेल्स फर्जी होती हैं। सस्ते के चक्कर में धोखा न खाएं।