comscore

Instant Geyser vs Storage Geyser: कौन-सा गीजर रहेगा आपके लिए बेस्ट

क्या आप सर्दियों के लिए नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि इंस्टेंट गीजर लें या स्टोरेज वाला? दोनों ही गर्म पानी देने में शानदार हैं लेकिन इनकी जरूरत, साइज और बिजली खर्च अलग-अलग होते हैं। आइए जानें कौन-सा रहेगा आपके लिए बेस्ट।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 31, 2025, 07:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर घर में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है। चाहे नहाने के लिए हो या बर्तन धोने के लिए, एक अच्छा गीजर हर घर की जरूरत बन जाता है। मार्केट में आज कई तरह के वॉटर हीटर उपलब्ध हैं लेकिन सबसे ज्यादा कंफ्यूजन ‘स्टोरेज गीजर’ और ‘इंस्टेंट गीजर’ को लेकर रहता है। दोनों ही गर्म पानी देने में असरदार हैं लेकिन इनकी टेक्नोलॉजी, डिजाइन और बिजली की खपत में काफी फर्क है। ऐसे में अगर आप नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि आपके घर और जरूरत के हिसाब से कौन-सा गीजर बेस्ट रहेगा।

Instant Geyser

स्टोरेज गीजर

स्टोरेज गीजर में एक इनबिल्ट टैंक होता है जिसमें पानी स्टोर होकर गर्म होता है। ये गीजर 6 से 35 लीटर तक की क्षमता में आते हैं, इसलिए बड़े परिवारों के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन साबित होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक बार पानी गर्म करने के बाद कई लोग एक साथ उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही पानी लंबे समय तक गर्म रहता है, जिससे बार-बार हीट करने की जरूरत नहीं पड़ती। स्टोरेज गीजर बाथरूम में शॉवर या बकेट बाथ, दोनों के लिए सुविधाजनक हैं। हालांकि इसका एक नुकसान यह है कि इसमें पानी गर्म होने में थोड़ा समय लगता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। इसके अलावा इसका साइज बड़ा होने की वजह से यह दीवार पर ज्यादा जगह घेरता है।

Storage Geyser

इंस्टेंट गीजर

इंस्टेंट गीजर का डिजाइन छोटा और आधुनिक होता है। इसमें पानी स्टोर नहीं किया जाता, बल्कि जैसे ही पानी गीजर से गुजरता है, वह तुरंत गर्म हो जाता है। ये 1 से 6 लीटर की क्षमता में आते हैं और छोटे परिवारों या सिंगल यूजर्स के लिए बेस्ट हैं। इंस्टेंट गीजर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको पानी गर्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता और यह कम बिजली खर्च करता है। इसके कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से यह छोटी जगहों जैसे किचन या छोटे बाथरूम के लिए परफेक्ट है। हालांकि इसका एक नुकसान यह है कि यह एक बार में ज्यादा मात्रा में गर्म पानी नहीं दे पाता, इसलिए लंबे शॉवर या बकेट बाथ के लिए ये उतने सही नहीं होते।

आपके घर के लिए कौन-सा गीजर रहेगा बेस्ट?

अगर आपके घर में 3 या उससे ज्यादा सदस्य हैं और रोजाना नहाने या शॉवर के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है तो स्टोरेज गीजर आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह लंबे समय तक गर्म पानी देता है और बार-बार चालू करने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं अगर आप अकेले रहते हैं या सिर्फ सिंक या किचन में बर्तन धोने के लिए गर्म पानी चाहिए तो इंस्टेंट गीजर बेहतर रहेगा क्योंकि यह तेजी से काम करता है और बिजली की बचत करता है। दोनों गीजर के अपने-अपने फायदे और सीमाएं हैं। फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आपके परिवार का साइज कितना है और पानी की जरूरत कितनी है। अगर आप सुविधा और स्टोरेज चाहते हैं तो स्टोरेज गीजर चुनें और अगर स्पेस और बिजली की बचत प्राथमिकता है तो इंस्टेंट गीजर आपके लिए सही रहेगा।