Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 14, 2024, 10:50 AM (IST)
Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming: कल यानी 15 अगस्त, 2024 को भारत में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी नई दिल्ली स्थित लाल किले पर सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उत्सव की शुरुआत करेंगे। उसके बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव को आप ऑनलाइन लाइव देख पाएंगे। आइये, जानें स्वतंत्रता दिवस पर आप प्रधानमंत्री की स्पीच (Independence Day 2024 PM Speech Live Streaming) को कब और कहां लाइव देख पाएंगे। और पढें: 79th Independence Day: Har Ghar Tiranga अभियान शुरू, ऐसे अपलोड करें तिरंगे के साथ फोटो और पाएं सर्टिफिकेट
स्वतंत्रता दिवस 2024 का समारोह सुबह जल्दी शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस इवेंट को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। साथ ही, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming) भी होगी। ताकि पूरा देश घर पर बैठकर टीवी और स्मार्टफोन पर भी इसे लाइव देख पाए। और पढें: Independence Day 2024: घर बैठे कब और कहां देखें PM Modi का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें यहां
इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। अगर आप इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन पर देखना चाहते हैं तो Press Information Bureau (PIB) के YouTube चैनल से देख पाएंगे। साथ ही, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग PIB के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे X (Twitter) पर भी की जाएगी। और पढें: Independence Day 2023: फोन पर ऐसे लाइव देखें 77वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, जानें कहां से बुक करें टिकट
With freedom as our heartbeat and pride as our anthem, the nation gears up to celebrate the 78th year of Independence 🇮🇳
Get ready for an unforgettable celebration this #IndependenceDay
📡Watch LIVE: https://t.co/AQbJKWnxwg
Stay tuned!! #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/52J5AVZlzt
— PIB India (@PIB_India) August 13, 2024
इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम “Viksit Bharat” है। यह थीम भारत सरकार के उस महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को दिखाती है, जिसके तहत भारत को 2047 तक, एक पूर्ण विकसित राष्ट्र में बदलना है।
15 अगस्त के मौके पर हर घर तिरंगा मुहीम भी चल रही है। लोगों को तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी क्लिक करके पोस्ट करनी होगी।
The Tricolor unites us all!
Join the #HarGharTiranga celebration. Hoist the National Flag from 9th to 15th Aug & share your selfie with Tiranga on https://t.co/X7eBPzHuRL to inspire others! #HarGharTiranga pic.twitter.com/S8B2SGnvXm
— PIB India (@PIB_India) August 14, 2024
Trending Now