06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming: नहीं मिस होगा प्रधानमंत्री का भाषण, घर बैठे ऐसे सुनें लाइव

How to watch online PM Narendra modi speech: कल Independence Day 2024 के मौके पर आप अगर प्रधानमंत्री की स्पीच को मिस नहीं करना चाहते हैं तो जानें उसे लाइव कहां देख पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 14, 2024, 10:50 AM IST

Independence day 2024 (1)

Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming: कल यानी 15 अगस्त, 2024 को भारत में 78वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी नई दिल्ली स्थित लाल किले पर सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उत्सव की शुरुआत करेंगे। उसके बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव को आप ऑनलाइन लाइव देख पाएंगे। आइये, जानें स्‍वतंत्रता दिवस पर आप प्रधानमंत्री की स्पीच  (Independence Day 2024 PM Speech Live Streaming) को कब और कहां लाइव देख पाएंगे।

Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming

स्वतंत्रता दिवस 2024 का समारोह सुबह जल्दी शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस इवेंट को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। साथ ही, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming) भी होगी। ताकि पूरा देश घर पर बैठकर टीवी और स्मार्टफोन पर भी इसे लाइव देख पाए।

इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। अगर आप इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन पर देखना चाहते हैं तो Press Information Bureau (PIB) के YouTube चैनल से देख पाएंगे। साथ ही, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग PIB के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे X (Twitter) पर भी की जाएगी।

क्या है इस साल की थीम?

इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम “Viksit Bharat” है। यह थीम भारत सरकार के उस महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को दिखाती है, जिसके तहत भारत को 2047 तक, एक पूर्ण विकसित राष्ट्र में बदलना है।

15 अगस्त के मौके पर हर घर तिरंगा मुहीम भी चल रही है। लोगों को तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी क्लिक करके पोस्ट करनी होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language