Published By: Mona Dixit | Published: Apr 25, 2023, 12:28 PM (IST)
UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th and 12th Result 2023) जारी करने वाला है। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर दोपहर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस बार UP Baord Exam 2023 में शामिल होने वाले छात्र कुछ ही देर में अपना रिजल्ट देख पाएंगे। आइये, नीचे से रिजल्ट देखना का पूरा तरीका जानते हैं…
UPMSP पासिंग मार्क क्राइटेरिया के अनुसार, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। एक या एक से अधिक परीक्षाओं में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
राज्य बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल कुल 31,16, 487 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। वहीं, कुल 27,69,258 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
2023 में कुल 58,85,745 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 32,46,780 लड़के थे और 26,38,965 छात्राएं थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा राज्य के 8,753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। हाई स्कूल और इंटर दोनों के रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जारी किए जाएंगे।
UP Board Result 2023 को upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी अपना UP Board 10th Result 2023 देख सकते हैं।
इस तरह छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।