
WhatsApp में कई फीचर्स मिलते हैं। मैसेज करने से लेकर कॉल करने तक, यूजर्स इस ऐप के जरिए कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो लगाने के साथ-साथ स्टेटस अपडेट भी कर सकते हैं। स्टेटस को आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोग देख सकते हैं। यूजर्स को Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट ऐप कई सेफ्टी फीचर्स देता है।
यूजर्स जिसे चाहें, उसे अपना स्टेटस दिखा सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी यह देख पाए कि आपने उसका स्टेटस देखा है या नहीं, तो इसके लिए भी सेटिंग कर सकते हैं। आज हमने इसका पूरा प्रोसेस बताया है।
WhatsApp एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों ही यूजर्स स्टेटस के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद आप किसी कॉन्टैक्ट का स्टेटस देख भी लेंगे और उसे पता नहीं चलेगा। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप में read receipts नाम का एक ऑप्शन मिलता है।
इसे ऑफ करते ही न तो स्टेटस देखने पर आपका नाम दिखाई देगा और न ही मैसेज पढ़ने के बाद ब्लू टिक आता है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके read receipts को ऑफ कर सकते हैं।
इस तरह आप सामने वाले को बिना बताए स्टेटस देख सकेंगे। साथ ही यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस देखने से पहले मोबाइल डेटा को बंद कर सकते हैं या ब्राउजर के माध्यम से incognito मोड में व्हाट्सऐप का यूज कर सकते हैं। इस तरह यूजर्स ऑफलाइन रहेंगे और दूसरे व्यक्ति को बताए बिना व्हाट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language