comscore

WhatsApp स्टेटस देखने के बाद भी यूजर को नहीं चलेगा पता, सेटिंग में करें ये मामूली बदलाव

WhatsApp के प्राइवेसी सेक्शन में एक ऐसा ऑप्शन मिलता है, जिसे ऑफ करने के बाज किसी का स्टेटस देखने पर उसे पता नहीं चलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 16, 2023, 04:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अगर आप नहीं चाहते कोई यह देखा कि आपने उसका स्टेटस देखा या नहीं तो सेटिंग में बदलाव करना होगा।
  • WhatsApp के प्राइवेसी सेक्शन में इसके लिए ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके अलावा, एक और तरीका फॉलो करके ऐसा किया जा सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में कई फीचर्स मिलते हैं। मैसेज करने से लेकर कॉल करने तक, यूजर्स इस ऐप के जरिए कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो लगाने के साथ-साथ स्टेटस अपडेट भी कर सकते हैं। स्टेटस को आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोग देख सकते हैं। यूजर्स को Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट ऐप कई सेफ्टी फीचर्स देता है।

यूजर्स जिसे चाहें, उसे अपना स्टेटस दिखा सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी यह देख पाए कि आपने उसका स्टेटस देखा है या नहीं, तो इसके लिए भी सेटिंग कर सकते हैं। आज हमने इसका पूरा प्रोसेस बताया है।

WhatsApp की सेटिंग में करें ये बदलाव

WhatsApp एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों ही यूजर्स स्टेटस के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद आप किसी कॉन्टैक्ट का स्टेटस देख भी लेंगे और उसे पता नहीं चलेगा। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप में read receipts नाम का एक ऑप्शन मिलता है।

इसे ऑफ करते ही न तो स्टेटस देखने पर आपका नाम दिखाई देगा और न ही मैसेज पढ़ने के बाद ब्लू टिक आता है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके read receipts को ऑफ कर सकते हैं।

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर WhatsApp ओपन करना होगा।
  • इसके बाद राइट साइड में आ रहे मेन्यू पर क्लिक करें।
  • अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे। आप Read Receipts के सामने बने टॉगल पर क्लिक करके उसे ऑफ कर दें।

इस तरह आप सामने वाले को बिना बताए स्टेटस देख सकेंगे। साथ ही यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस देखने से पहले मोबाइल डेटा को बंद कर सकते हैं या ब्राउजर के माध्यम से incognito मोड में व्हाट्सऐप का यूज कर सकते हैं। इस तरह यूजर्स ऑफलाइन रहेंगे और दूसरे व्यक्ति को बताए बिना व्हाट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे।