comscore

SIM Lock: अपनी सिम को तुरंत कर दें लॉक, कोई दूसरा नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल

SIM Lock: फोन चोरी होने के बाद भले ही कोई आपके फोन को लॉक होने की वजह से एक्सेस न कर सके, लेकिन सिम को आसानी से दूसरे डिवाइस में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में फोन की तरह सिम कार्ड में भी लॉक लगाना काफी जरूरी है। यहां जानें सिम को लॉक करने का आसान प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: Apr 04, 2024, 09:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फोन और डेटा सिक्योरिटी के लिए सिम को करें लॉक
  • Android और iPhone में अलग-अलग है प्रोसेस
  • फोन चोरी होने पर कोई नहीं कर पाएगा सिम एक्सेस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

SIM Lock: फोन और डेटा के प्रोटेक्शन के लिए हम सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को लॉक करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है फोन चोरी होने के बाद भले ही चोर अपके फोन को एक्सेस न कर सके, लेकिन वह आपके फोन की सिम निकालकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में फोन को लॉक करने के साथ-साथ फोन की सिम को भी लॉक करना बेहद जरूरी है। जी हां, फोन की तरह आप आपनी सिम को भी पिन डालकर लॉक कर सकते हैं। ऐसे में आपकी सिम किसी गलत हाथों में भी चले जाए, तब भी कोई उसका एक्सेस नहीं ले सकेगा। news और पढें: सर्दियों में AC खरीदना फायदेमंद या नुकसानदायक? यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी!

फोन की सिम को लॉक करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप आसानी से फोन की सेटिंग्स में जाकर इसे लॉक कर सकते हैं। हालांकि, Android और iPhone दोनों ही डिवाइस में इसका प्रोसेस अलग है।  यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप दोनों डिवाइस में सिम लॉक करने का प्रोसेस। news और पढें: क्या आपके पार्टनर ने फोन में छिपा रखी है Dating App? ऐसे चुपके से लगाएं पता

How to Lock SIM in Android phone

1. सिम को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। news और पढें: Instagram Tips: जरूरी मीटिंग के दौरान इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन नहीं करेंगी परेशान, ऐसे करें Mute

2. इसके बाद Security या फिर Biometrics ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3. अब आपको सिक्योरिटी सेटिंग्स पर जाना होगा।

4. इसके बाद आपको SIM Card लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. यहां आप सिम कार्ड का टॉगल ऑन करके अपनी मौजूदा सिम को लॉक कर सकते हैं।

6. इसके बाद आप पिन डालकर अपनी सिम को लॉक कर सकते हैं।

7. अब OK पर टैप करके प्रोसेस को पूरा करें।

How to Lock SIM in iPhone

1. Android की तरह iPhone में मौजूद सिम को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा।

2. इसके बाद Mobiles पर जाएं।

3. यहां आपको सिम पिन का ऑप्शन दिखेगा।

4. अब सिम पिन टॉगल ऑन कर दें।

5. यहां आप पिन डालकर अपनी सिम को लॉक कर सकते हैं।

इसके बाद आपकी सिम लॉक हो जाएगी और जब भी आप अपने उस सिम को किसी अन्य डिवाइस में डालेंगे, तो उसे एक्सेस करने के लिए आपको पिन डालना पड़ेगा। सेफ्टी के लिहाज से सिम लॉक करना काफी जरूरी है। ऐसे में कोई दूसरा आपकी सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।