Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2024, 08:35 PM (IST)
Unlock to power OFF: स्मार्टफोन चोरी होने पर चोर सबसे पहले आपका स्मार्टफोन Switch Off कर देता है, जिसके बाद आप अपने फोन की लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाते। हालांकि, आज के समय में आने वाले स्मार्टफोन काफी एडवांस हो चुके हैं। अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन में कई ऐसे फीचर्स देने लगी हैं, जिससे न केवल आपके फोन की प्राइवेसी बल्कि सिक्योरिटी भी काफी टाइट रहती है। आज एक ऐसे ही फीचर की जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं। Android फोन में Unlock to power OFF नाम का फीचर आता है। नाम से ही समझ आ जाता है कि यह फीचर कैसे काम करता है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपको फोन स्विच ऑफ करने के लिए भी अलग पासवर्ड डालना होगा। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
Android स्मार्टफोन में Unlock to power OFF सिक्योरिटी के लिहाज से काफी अहम फीचर है। इसे आपको अपने फोन में जरूर इनेबल कर देन चाहिए। जैसे कि हमने बताया अनलॉक टू पावर ऑफ फीचर के तहत जब भी आप अपना फोन स्विच ऑफ करेंगे, तो आपको अपने फोन का पासवर्ड डालना होगा। बिना पासवर्ड डाले आप अपना फोन स्विच ऑफ नहीं कर सकेंगे। यह फीचर फोन चोरी होने वाली स्थिति में काफी काम का साबित होता है। भले ही फोन चोर के हाथ में हो, वो फिर भी आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर सकेगा। यहां जानें एंड्रॉइड फोन में इस फीचर को कैसे करें इनेबल। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
1. फोन चोरी होने के बाद कोई चोर आपके फोन को स्विच ऑफ न कर सके इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
2. इसके बाद नीचे स्क्रोल करके Privacy सेक्शन को ओपन करें।
3. यहां आपको Unlock to Power Off का ऑप्शन दिखेगा।
4. इसके बाद Unlock to Power Off फीचर का टॉगल ऑन कर दें।
5. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आप जब भी फोन स्विच ऑफ करेंगे, तो आपको पहले अपने फोन का पासवर्ड इंटर करना होगा।
अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन चोरी होने की टेंशन सताती है, तो आप भी तुरंत इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में ऑन कर दें।