24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android फोन में तुरंत ऑन कर दें ये सेटिंग, चोरी होने पर नहीं होगा Switch Off

Unlock to power OFF: फोन चोरी होने के तुरंत बाद चोर फोन को स्विच ऑफ कर देते हैं, ताकी फोन की लोकेशन आप ट्रैक न कर सकें। इस स्थिति से बचने के लिए आप एक जरूरी सेटिंग अपने फोन में तुरंत कर लें। इसके बाद फोन बंद करना चोर के लिए हो जाएगा मुश्किल।

Published By: Manisha

Published: Jun 12, 2024, 08:35 PM IST

Microsoft - 2024-06-12T203346.969

Story Highlights

  • फोन चोरी होने पर कोई बंद नहीं कर पाएगा आपका फोन
  • Unlock to power OFF फीचर आएगा आपके काम
  • सेटिंग्स में जाकर तुरंत कर लें ऑन

Unlock to power OFF: स्मार्टफोन चोरी होने पर चोर सबसे पहले आपका स्मार्टफोन Switch Off कर देता है, जिसके बाद आप अपने फोन की लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाते। हालांकि, आज के समय में आने वाले स्मार्टफोन काफी एडवांस हो चुके हैं। अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन में कई ऐसे फीचर्स देने लगी हैं, जिससे न केवल आपके फोन की प्राइवेसी बल्कि सिक्योरिटी भी काफी टाइट रहती है। आज एक ऐसे ही फीचर की जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं। Android फोन में Unlock to power OFF नाम का फीचर आता है। नाम से ही समझ आ जाता है कि यह फीचर कैसे काम करता है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपको फोन स्विच ऑफ करने के लिए भी अलग पासवर्ड डालना होगा।

Android स्मार्टफोन में Unlock to power OFF सिक्योरिटी के लिहाज से काफी अहम फीचर है। इसे आपको अपने फोन में जरूर इनेबल कर देन चाहिए। जैसे कि हमने बताया अनलॉक टू पावर ऑफ फीचर के तहत जब भी आप अपना फोन स्विच ऑफ करेंगे, तो आपको अपने फोन का पासवर्ड डालना होगा। बिना पासवर्ड डाले आप अपना फोन स्विच ऑफ नहीं कर सकेंगे। यह फीचर फोन चोरी होने वाली स्थिति में काफी काम का साबित होता है। भले ही फोन चोर के हाथ में हो, वो फिर भी आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर सकेगा। यहां जानें एंड्रॉइड फोन में इस फीचर को कैसे करें इनेबल।

Unlock to power OFF को कैसे करें इनेबल? जानें यहां-

1. फोन चोरी होने के बाद कोई चोर आपके फोन को स्विच ऑफ न कर सके इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपन करें।

2. इसके बाद नीचे स्क्रोल करके Privacy सेक्शन को ओपन करें।

3. यहां आपको Unlock to Power Off का ऑप्शन दिखेगा।

4. इसके बाद Unlock to Power Off फीचर का टॉगल ऑन कर दें।

5. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आप जब भी फोन स्विच ऑफ करेंगे, तो आपको पहले अपने फोन का पासवर्ड इंटर करना होगा।

TRENDING NOW

अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन चोरी होने की टेंशन सताती है, तो आप भी तुरंत इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में ऑन कर दें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language