comscore

Instagram फोटो व वीडियो फोन में कैसे करें डाउनलोड? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

Instagram पर कई बार हमें कुछ रील्स वीडियो व फोटो पसंद आ जाती है, जिन्हें हम डाउनलोड करके अपने फोन में सेव करके रखना चाहते हैं। हालांकि, इंस्टा पर अब-तक फोटो व वीडियो डाउनलोड करने का कोई इन-ऐप फीचर उपलब्ध नहीं है। बिना डाउनलोड फीचर के फोन में कैसे डाउनलोड करें इंस्टा वीडियो और फोटो, जानें तरीका।

Published By: Manisha | Published: Mar 23, 2023, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • थर्ड पार्टी ऐप की मदद से डाउनलोड करें फोन में इंस्टा वीडियो
  • इंस्टाग्राम वीडियो की तरह फोन में डाउनलोड कर सकेंगे फोटो भी
  • इंस्टा वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पॉपुलर थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म है downloadgram
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram की लोकप्रियता रील्स वीडियो के बाद से काफी ज्यादा बढ़ गई है। आज के समय में हर कोई अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप रखता है। इंस्टाग्राम पर कई बार हमें कुछ रील्स वीडियो व फोटो पसंद आ जाती है, जिन्हें हम डाउनलोड करके अपने फोन में सेव करके रखना चाहते हैं। हालांकि, इंस्टा पर अब-तक फोटो व वीडियो डाउनलोड करने का कोई इन-ऐप फीचर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, फोटो व वीडियो को आपको ऐप में सेव करने का ऑप्शन मिलता है। अगर आप कोई इंस्टाग्राम वीडियो या फिर फोटो अपने फोन में सेव करके रखना चाहते हैं, कुछ तरीकों का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram पर वीडियो व फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की मदद लेनी होगी। इंस्टाग्राम थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए वीडियो व फोटो डाउनलोड करने के लिए यूं तो कई साइट्स उपलब्ध है, यहां आपको सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म की जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे अपने फोन में इंस्टाग्राम वीडियो व फोटो करें डाउनलोड।

फोन में यूं डाउनलोड करें Instagram वीडियो और फोटो

पहला स्टेप

सबसे पहले downloadgram प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल पर ओपन करें।

दूसरा स्टेप

अब फोन में Instagram ऐप फोन करें।

तीसरा स्टेप

अब उस अकाउंट को ओपन करें जिस पर अपलोड फोटो व वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

चौथा स्टेप

अब उस फोटो व वीडियो को ओपन करें और टॉप-कॉर्नर पर मौजूद तीन बिंदू पर क्लिक करें।

पांचवा स्टेप

इसके बाद तीन बिंदू पर क्लिक करके आपको Copy link का ऑप्शन दिखेगा।

छठा स्टेप

अब कॉपी लिंक जाकर आपको downloadgram पर जाकर पेस्ट करना है।

सातवां स्टप

इसके बाद आपको Download Now का बटन टैप कपना होगा।

आठवा स्टेप

अब फोटो व वीडियो डाउनलोड होकर नीचे शो होने लगेगी, इसे आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकेंगे।

Instagram पर आ रहे ये फीचर्स

Meta के स्वामित्व वाले Instagram ऐप ने अनाउंस किया है कि वह जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म के सर्च रिजल्ट में भी विज्ञापन डिस्प्ले करेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आप इंस्टाग्राम के सर्च बार में जाकर “makeup” या “shoes” से जुड़े कीवर्ड डालकर सर्च करेंगे, तो आपको रिजल्ट में इन प्रोडक्ट्स के विज्ञापन देखने को मिलेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इंस्टाग्राम ने कुछ ब्रांड्स के साथ मिलकर नए फॉर्मेट के तौर पर “Reminder Ads” का भी ट्रायल किया है। इस नए “Reminder Ads” फीचर के जरिए यूजर अपने प्रोडक्ट्स व सर्विस को और भी ज्यादा डायरेक्ट वे में प्रमोट कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से वह अन्य यूजर्स को अपने अपकमिंग इवेंट्स और लॉन्च के बारे में नोटिफाइ कर सकेंगे। यदि अन्य यूजर्स ने उस रिमाइंडर को ऑप्ट कर लिया, तो इंस्टाग्राम इवेंट से एक दिन पहले, 15 मिनट पहले और लॉन्चिंग के दौरान की जानकारी उन्हें रिमाइंड कराता रहेगा।