
OpenAI ने कुछ दिनों पहले AI बेस्ड चैटबॉक्स ChatGPT को लॉन्च किया है। कुछ ही समय में इसके 100 मिलियन से अधिक यूजर्स हो गए थे। AI बेस्ड टूल काम करने में लोगों की मदद कर रहा है। टूल कई प्रकार से उपयोगी है। इतना ही नहीं, ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह OepnAI अपने यूजर्स को ChatGPT अकाउंट हटाने या डीएक्टिवेट करने की सुविधा देता है। अगर आपने भी इसका यूज किया है या इस पर अपना अकाउंट बनाया था और अब उसका यूज नहीं करते हो तो आप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
अगर आप अपना अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो चैट हिस्ट्री या एक कन्वर्जेशन को भी डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है।
इसके लिए वेब ब्राउजर पर ChatGPT ओपन करें। फिर स्क्रीन पर नीचे आ रहे username पर क्लिक करें। अब Clear Conversations बटन पर क्लिक कर दें।
यदि आप कोई स्पेसिफिक चैट डिलीट करना चाहते हैं तो लेफ्ट पैनल में से उस पर क्लिक करें। अब आपको एक डस्टबिन की तरह दिखने वाला आइकन मिलेगा। इस पर क्लिक करें और rick बटन दबाएं। अब चैटGPT उस बाततीत को डिलीट कर देगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें भी चैट एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है। data controls के तहत ही चैट एक्पोर्ट करने का ऑप्शन दिया गया है। यहां से चैट को एक्पोर्ट किया जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language