comscore

ChatGPT पर सर्च हिस्ट्री कैसे करें डिलीट? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

ChatGPT से यदि आप अक्सर पर्सनल सवाल करते हैं, तो इसकी सर्च हिस्ट्री डिलीट करना न भूलें। चैटजीपीटी पर सर्च हिस्ट्री डिलीट करना काफी आसान है। यहां जानें पूरा प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: Jun 05, 2024, 07:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना काफी आसान
  • कुछ ही क्लिक में पूरी सर्च हिस्ट्री कर सकते हैं डिलीट
  • वेब और मोबाइल का तरीका है अलग
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT Search History Delete: OpenAI के पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT ने दुनियाभर को अपना दीवाना बना दिया है। आज के समय में कई लोग गूगल के बजाय अपने सवालों का जवाब ChatGPT पर ढूंढते हैं। यह चैटबॉट गूगल की तुलना में इसलिए भी खास है क्योंकि यहां किसी सवाल के जवाब में आपके सामने 5-10 लिंक नहीं आते। आपके एक सवाल का यहां सटीक एक जवाब दिया जाता है। सिर्फ सवाल ही नहीं बल्कि चैटजीपीटी के जरिए मेल लिखवाने जैसे पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी चैटजीपीटी से कुछ पर्सनल सवाल या फिर मेल लिखवाते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको चैटजीपीट में मौजूद सर्च हिस्ट्री डिलीट करने की जानकारी देने जा रहे हैं। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

ChatGPT की सर्च हिस्ट्री फोन पर ऐसे करें डिलीट

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ChatGPT ओपन करें। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

2. इसके बाद अब टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद दो लाइनों वाले आइकन पर क्लिक करें। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

3. यहां आपको ChatGPT व Explore GPT के नीचे अपनी सर्च हिस्ट्री देखने को मिलेगी।

4. आपने जो-जो सवाल चैटजीपीटी से किया है, वह सभी हिस्ट्री आप इस विंडो में देख सकते हैं।

5. इस सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको बॉटम में दिख रही अपनी प्रोफाइल के बगल में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करना है।

6. इसके बाद Data Controls पर क्लिक करें।

7. अगली विंडो में आपको Clear Chat History का ऑप्शन दिखाई देगा।

8. Clear Chat History पर क्लिक करते ही आप अपनी पूरी सर्च हिस्ट्री चैटजीपीटी से डिलीट कर सकेंगे।

ChatGPT की सर्च हिस्ट्री वेब पर ऐसे करें डिलीट

1. वेब पर चैटजीपीटी हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले टॉप कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।

2. इसके बाद तीसरे नंबर पर मौजूद Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब General ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इस सेक्शन के बॉटम में आपको Delete All Chats पर क्लिक करना होगा।

5. इस तरह आप एक बार में ChatGPT की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे।