comscore

Airtel की सिम को ऐसे करें eSIM में कन्वर्ट, बहुत आसान है तरीका

अगर आप आईफोन में दो सिम यूज करना चाहते हैं तो एक फिजिकल और एक eSIM कर सकते हैं। यहां एयरटेल की फिजिकल सिम को eSIM में कन्वर्ट करने का तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2023, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel की सिम को eSIM में ट्रांसफर करने के लिए तीन स्टेप की प्रोसेस फॉलो करना है।
  • इसके लिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए।
  • प्रोसेस के दो घंटे बाद eSIM एक्टिवेट हो जाएगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

eSim का चलन समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां eSIM ऑफर करती हैं। Apple आईफोन में एक ही फिजिकल सिम स्लॉट होता है। इस कारण यूजर्स एक फिजिकल और एक eSIM लेते हैं। अगर आपके पास दो फिजिकल सिम हैं और आप उनमें से एक को eSIM में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

स्मार्टफोन यूज करने के बाद iOS पर स्विच होने वाले यूजर्स को एक eSIM की जरूरत होती है, क्योंकि वे पहले दो फिजिकल सिम का यूज करते थे। ऐसे लोगों की समस्या को दूर करने के लिए आज हम यह आर्टिकल लेकर आए हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

इसमें Airtel की फिजिकल सिम को eSIM में बदलने का तरीका बताया गया है। पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Airtel की फिजिकल सिम को ऐसे करें eSIM कन्वर्ट

आपकी जनकारी के लिए बता दें कि Airtel eSIM को एक्टिवेट होने में लगभग दो घंटे का समय लगता है। इस दो घंटे के दौरान आपकी फिजिकल सिम तब तक काम करेगी, जब तक कि eSIM एक्टिवेट न हो जाए। एयरटेल की फिजिकल सिम को eSIM में बदलने का तरीका बहुत आसान है।

  • सबसे पहले तो यूजर्स को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से eSIM<> रजिस्टर्ड ईमेल आईडी लिखकर 121 पर SMS करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपको ईमेल पर कन्फर्मेशन के लिए एक SMS आएगा।
  • अपनी eSIM कन्वर्ट रिक्वेस्ट को कन्फर्म करने के लिए आपको 60 सेकेंड के भीतक 1 लिखकर रिप्लाई देना होगा।
  • इसके बाद आपको 121 से एक और SMS आएगा। यह आपसे एक कॉल पर आपकी सहमति देने को कहेगा।
  • अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सिम बदलने की रिक्वेस्ट कैंसिल कर दिया जाएगा।
  • कॉल पर सहमति देने के बाद आपको 121 से फाइनल SMS मिलेगा। इसमें ईमेल आईडी पर आने वाले QR Code की जानकारी दी जाएगी।
  • ऊपर बताई गई प्रोसेस होने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक QR Code मिलेगा।
    कोड को स्कैन करने के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
  • फिर मोबाइल डेटा पर क्लिक करें। अब Add Data Plan पर जाकर Scan QR Code पर क्लिक करें।
  • फिर ईमेल आईडी पर आए कोड को स्कैन कर लें।

जरूरी जानकारी

इस तरह आप आसानी से QR Code को स्कैन कर पाएंगे। अगर किसी कारण से आप क्यूआर कोड ईमेल पर नहीं आया है या क्यूआर कोड स्कैनिंग प्रोसेस बीच में कैंसिल हो जाता है तो फिजिकल सिम के डिस्कनेक्शन से बचने के लिए मैसेज करना होगा। इसके लिए NESIM लिखकर 52212 पर SMS करें। ध्यान रखें यह नंबर AP, तेलंगाना केरल तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए है। बाकी जगह के लिए 51619 पर SMS करना होगा।