comscore

Instagram Reels में बिना लिखे कैप्शन करें एड, बस एक क्लिक में होगा काम

Instagram Reels में आप बिना लिखे कैप्शन एड कर सकते हैं। इसके लिए ऐप में Auto Captions की सुविधा दी है। जानें कैसे Auto Captions को ऑन करके रील्स में एड करें कैप्शन।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2024, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram Reels में एड करें कैप्शन
  • नहीं पड़ेगी लिखने की जरूरत
  • कैप्शन होंगे ऑटो जनरेट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। जहां आप अपनी फोटो व वीडियो शेयर कर सकते हैं। हालांकि, आज के समय में इंस्टाग्राम की सबसे बड़ी USP उसका Reels फीचर है। इस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube को टक्कर देता है। आज के समय में जितना लोग यूट्यूब वीडियो देखते हैं, उतने ही लोग इंस्टाग्राम रील्स देखते व बनाते हैं। अगर आप भी रील्स बनाने का शौक रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको इंस्टाग्राम रील्स में बिना लिखे कैप्शन क्रिएट करने की सुविधा की जानकारी देने जा रहे हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Instagram Reels में ऑटो जेनरेटेड कैप्शन की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि, फिर भी कई लोग इस फीचर से अनजान है। अगर आप भी इंस्टग्राम रील्स वीडियो में कैप्शन डालने के लिए खुद टेक्स्ट लिखते हैं, तो ठहर जाइए। यह How To आर्टिकल आपका काफी समय बचाने वाला है। इंस्टाग्राम पर ऑटो जेनरेटेड कैप्शन क्रिएट करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आप बस कुछ क्लिक में कैप्शन एड कर सकते हैं। यहां जानें आसान तरीका news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

How to Add Auto Captions to Instagram Reels

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें। news और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल

2. इसके बाद बॉटम में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।

3. अब टॉप में मौजूद प्लस आइकन पर टैप करें।

4. इसके बाद Reels के ऑप्शन पर जाएं।

5. यहां आप नई रील्स वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी गैलेरी में मौजूद किसी अन्य वीडियो को भी अपलोड करके वीडियो क्रिएट क सकते हैं।

6. इसके बाद Next ऑप्शन पर टैप कर दें।

7. अब Stickers मैन्यू पर क्लिक करें।

8. यहां आपको Captions sticker का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप कर दें।

9. इस ऑप्शन को ऑन करते ही आपकी वीडियो की वॉइस ऑटो जेनरेटेड कैप्शन में बदल जाएंगी।

10. आप अपने हिसाब से कैप्शन के फॉन्ट, स्टाइल व प्लेसमेंट को बदल सकते हैं।

Instagram के नए फीचर्स

हाल ही में Instagram ने अपने यूजर्स के लिए कई नए स्टोरी फीचर्स रिलीज किए हैं। इनमें Reveal, Add Yours Music व Frames जैसे नए फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें।