comscore

Hot and Cold AC Vs Heater: सर्दियों में ये खरीदना होगा बेहतर, कन्फ्यूजन करें दूर

सर्दियां आने वाली हैं और अब सबसे बड़ा सवाल है, घर को गर्म रखने के लिए क्या खरीदें हीटर या हॉट एंड कोल्ड AC? दोनों ही गर्मी देते हैं लेकिन तरीका अलग है, तो आखिर कौन-सा रहेगा बेहतर और जेब पर हल्का? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 23, 2025, 07:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मौसम अब धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है और लोगों ने सर्दियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि घर को गर्म रखने के लिए क्या इस्तेमाल किया जाए हीटर या हॉट एंड कोल्ड AC? दोनों ही कमरे को गर्म रखते हैं लेकिन उनका तरीका और असर एक-दूसरे से काफी अलग है। कुछ लोग हीटर को आसान और सस्ता ऑप्शन मानते हैं तो कुछ का मानना है कि हॉट एंड कोल्ड AC को बेहतर मानते हैं। आइए जानते हैं दोनों में अंतर और कौन-सा डिवाइस आपकी जरूरत के हिसाब से सही रहेगा।

हीटर के फायदे और नुकसान

हीटर बिजली की कॉइल से गर्मी पैदा करता है और इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यह छोटे कमरे को बहुत तेजी से गर्म कर देता है। जैसे ही आप हीटर ऑन करते हैं कुछ ही मिनटों में कमरे का तापमान बढ़ने लगता है। ये सस्ते भी होते हैं और आसानी से हर जगह मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर इसमें कोई खराबी आ भी जाए तो इसकी मरम्मत का खर्च भी कम आता है। हालांकि इसका एक नुकसान यह है कि यह हवा को सूखा बना देता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर गले या त्वचा में जलन हो सकती है। साथ ही हीटर सिर्फ सर्दियों में काम आता है, इसलिए इसका इस्तेमाल सीमित समय के लिए ही होता है।

हॉट एंड कोल्ड AC के फायदे और नुकसान

हॉट एंड कोल्ड AC हीट पंप टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह धीरे-धीरे कमरे में गर्म हवा फैलाता है, जिससे बड़े रूम में भी एक समान गर्मी बनी रहती है। इसका फायदा यह है कि सर्दियों में यह हीटर की तरह काम करता है, जबकि गर्मियों में ठंडा AC बन जाता है। यानी एक ही AC से दो काम गर्मी भी और ठंडक भी। हालांकि इसकी कीमत सामान्य हीटर से कहीं ज्यादा होती है। साथ ही इसे साल में दो से तीन बार सर्विस की जरूरत पड़ती है। खराब होने पर इसकी मरम्मत महंगी पड़ सकती है लेकिन लंबी अवधि में यह बिजली की खपत को कम करता है जिससे खर्च की भरपाई हो जाती है।

कौन-सा है बेहतर ऑप्शन?

अगर आप सिर्फ कुछ महीनों के लिए कोई सस्ता और तुरंत गर्मी देने वाला उपाय चाहते हैं, तो हीटर आपके लिए बेहतर रहेगा। लेकिन अगर आप पूरे साल एक ही चीज से गर्मी और ठंडक दोनों चाहते हैं तो हॉट एंड कोल्ड AC सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन बिजली की बचत करता है और लंबे समय में खर्च कम पड़ता है। सीधे शब्दों में कहें तो हीटर उन लोगों के लिए अच्छा है जिनका बजट कम है और हॉट एंड कोल्ड AC उनके लिए बढ़िया है जो आराम और सुविधा दोनों चाहते हैं।