comscore

Google Pixel 10 Series Launch Event: गूगल का बड़ा इवेंट आज, इन डिवाइस से उठेगा पर्दा, यहां देखें Live Stream

Google Pixel 10 Series Launch Event: Made By Google 2025 इवेंट में आज Pixel 10 Series और फोल्डेबल फोन से पर्दा उठ सकता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 20, 2025, 10:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 10 Series Launch Event: गूगल का मेड बाय गूगल (Made By Google) इवेंट आज आयोजित होने वाला है। इस शानदार इवेंट में गूगल पिक्सल 10 सीरीज (Google Pixel 10 Series) को पेश किया जा सकता है। पिक्सल के फोल्डेबल स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया जा सकता है। इसके अलावा, अपग्रेडेड फीचर्स वाली पिक्सल वॉच और ईयरबड्स भी देखने को मिल सकते हैं। अगर आप गूगल का इवेंट मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको यहां इवेंट में लॉन्च होने वाले संभावित डिवाइस और लाइव स्ट्रीम से जुड़ी पूरी डिटेल देंगे। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

कहां देखें लाइव स्ट्रीम

Google Pixel 10 Series का लॉन्च इवेंट Made by Google आज दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिसे आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इवेंट को यहां भी देख सकते हैं। आपके लिए हमने इस आर्टिकल में कंपनी का यूट्यूब लिंक अपलोड किया है। news और पढें: 50MP कैमरा और 4870mAh बैटरी वाला Google फोन हुआ 10000 रुपये सस्ता, यहां मिल रहा छप्परफाड़ Offer

Google Pixel 10 Series

आज गूगल पिक्सल 10 सीरीज को ग्लोबल बाजार में पेश किया जा सकता है, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 XL शामिल होंगे। इन तीनों स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज अलग होगा, लेकिन तीनों में Tensor G5 चिपसेट मिल सकती है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए अपकमिंग फोन्स में 50MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इन तीनों में फास्ट चार्जिंग से लैस पावरफुल बैटरी भी मिलेगी।

पिक्सल 10 सीरीज के अलावा, इवेंट में फोल्डेबल फोन को भी पेश किया जा सकता है। इसमें भी ऊपर बताए गए स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं।

स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

स्मार्टफोन्स के अतिरिक्त मेड बाय गूगल इवेंट में Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भी लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले वॉच की बात करें, तो इस अपकमिंग डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर लगाया जा सकता है, जिससे स्मूथ नेविगेशन और अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा, वॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

ईयरबड्स में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जा सकता है। बेहतर साउंड के लिए ईयरबड्स में दमदार ड्राइवर दिए जा सकते हैं। साथ ही, ईयरबड्स में टच कंट्रोल भी मिल सकता है।