comscore

आज ही जान लें TV के USB पोर्ट के फायदे, 90% लोगों को नहीं पता कि ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

आजकल लगभग हर घर में स्मार्ट टीवी है, लेकिन उसके कई काम के फीचर्स लोग नहीं जानते। TV का USB पोर्ट भी ऐसा ही एक फीचर है, जिसे लोग सिर्फ पेन ड्राइव के लिए इस्तेमाल करते हैं, जबकि इसका सही यूज आपके TV को और ज्यादा काम का और स्मार्ट बना सकता है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 03:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के समय में स्मार्ट TV लगभग हर घर की जरूरत बन चुका है। पहले जहां TV सिर्फ चैनल देखने तक सीमित था, वहीं अब यह इंटरनेट, ऐप्स और स्मार्ट फीचर्स से लैस हो गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि टीवी में मौजूद कई काम के फीचर्स के बारे में लोगों को आज भी पूरी जानकारी नहीं है। इन्हीं में से एक है स्मार्ट टीवी में मिलने वाला USB पोर्ट, ज्यादातर लोग इसे सिर्फ पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन असल में यह छोटा सा पोर्ट आपके टीवी के इस्तेमाल को कई गुना बेहतर बना सकता है अगर आप इसके सही फायदे जान लें तो आपका टीवी सिर्फ एंटरटेनमेंट डिवाइस नहीं बल्कि एक स्मार्ट टूल बन सकता है।

टीवी बन सकता है मिनी कंप्यूटर

स्मार्ट टीवी के USB पोर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इससे माउस और कीबोर्ड कनेक्ट कर सकते हैं। वायरलेस माउस या कीबोर्ड का डोंगल सीधे USB पोर्ट में लगाइए और टीवी को मिनी कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कीजिए। इसके बाद आप टीवी में मौजूद ब्राउजर या कोई ब्राउजर ऐप डाउनलोड करके इंटरनेट चला सकते हैं, ईमेल चेक कर सकते हैं और हल्के-फुल्के ऑनलाइन काम भी कर सकते हैं। जिन लोगों को रिमोट से टाइप करने में परेशानी होती है, उनके लिए यह फीचर बहुत काम का है। खासकर स्टूडेंट्स और ऑफिस यूजर्स के लिए यह सुविधा काफी यूजफुल साबित हो सकती है।

USB पोर्ट आपके टीवी की कनेक्टिविटी भी बढ़ाता है

कई बार टीवी में HDMI पोर्ट कम होते हैं और एक साथ सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल या दूसरे डिवाइस कनेक्ट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में USB-TO-HDMI एडॉप्टर की मदद से आप USB पोर्ट को एक्स्ट्रा HDMI कनेक्शन में बदल सकते हैं। इसके अलावा ऑफिस या शॉप में लगे स्मार्ट टीवी के USB पोर्ट से आप CCTV कैमरे को पावर भी दे सकते हैं। इससे अलग से पावर एडॉप्टर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और सेटअप ज्यादा साफ-सुथरा रहता है।

TV के USB पोर्ट का ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

इसके अलावा आजकल टीवी के पीछे LED लाइट स्ट्रिप्स लगाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इन लाइट्स को पावर देने के लिए भी टीवी का USB पोर्ट इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे अलग वायर या चार्जर की जरूरत खत्म हो जाती है। वहीं इमरजेंसी में यही USB पोर्ट आपके फोन के लिए भी काम आ सकता है। अगर चार्जर खराब हो जाए या सॉकेट न मिले तो आप टीवी से फोन चार्ज कर सकते हैं, भले ही चार्जिंग स्पीड थोड़ी स्लो हो लेकिन होटल या ट्रैवल के दौरान यह फीचर बेहद फायदेमंद साबित होता है।