Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 15, 2023, 09:57 AM (IST)
Aadhaar Card बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने भारतीय लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए एक एडवांस तरीका खोज निकाला है। दरअसल, UIDAI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक AI Based Chatbot की शुरुआत की है। इस चैटबोट का नाम Aadhaar Mitra है और यह लोगों की आधार कार्ड संबंधित समस्याओं को सुनेगा और उनका जवाब देगा। इस चैटबॉट से यूजर्स नए आधार कार्ड को कैसे और कहां बनवाएं से लेकर Aadhaar PVC का स्टेटस चेक कर सकते हैं। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
UIDAI ने Aadhaar Mitra की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके शेयर की है। साथ ही ट्वीट में कहा कि UIDAI इंट्रैक्शन के लिए New AI/ML based chat सपोर्ट लाया है। अब भारतीय नागरिक इसकी मदद से Aadhaar PVC, , register और track grievances जैसे काम कर सकते हैं। और पढें: e-Aadhaar App भारत में जल्द होगा लॉन्च, फिर मोबाइल से ही करें आधार अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा केंद्र
और पढें: Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक
#ResidentFirst#UIDAI’s New AI/ML based chat support is now available for better resident interaction!
Now Residents can track #Aadhaar PVC card status, register & track grievances etc.
To interact with #AadhaarMitra, visit- https://t.co/2J9RTr5HEH@GoI_MeitY @PIB_India pic.twitter.com/fHlVd0rXTv— Aadhaar (@UIDAI) February 14, 2023
Aadhaar Mitra का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले uidai.gov.in/en/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ एक आधार मित्र का पॉपअप नजर आएगा, उस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो ओपेन होगी, उसमें चैट करने का ऑप्शन आएगा।
Aadhaar Mitra से चैट हिंदी और अंग्रेजी में की जा सकती है। इसका ऑप्शन चैट के अंदर मौजूद है, यूजर्स आसानी से भाषा को बदल सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि हिंदी में पूंछे गए सवाल का जवाब भी यह हिंदी में देता है। भाषा बदलने का ऑप्शन लेफ्ट साइड में नजर आने वाले हिंदी या इंग्लिश ऑप्शन पर क्लिक करके किया जा सकता है।
बताते चलें कि आधार कार्ड को लेकर भारतीय नागरिकों के कई सवाल होते हैं और उसके लिए वह ऑफिशियल वेबसाइट्स से लेकर नजदीकी आधार कार्ड सेंटर तक जाते हैं। इसके अलावा वह Youtube पर मौजूद वीडियो आदि का भी सहारा लेते हैं। लेकिन नागरिक आधार मित्र से अपना सवाल पूछ सकते हैं।