Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 05, 2025, 09:04 AM (IST)
POCO M7 5G Review In Hindi: Poco के पोर्टफोलियो में लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन POCO M7 5G मौजूद है, जिसे मार्च में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पोको एम 6 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, 5G हैंडसेट में क्वालकॉम की पावरफुल चिप और फास्ट चार्जिंग वाली 5,160 mAh की बैटरी दी गई है। हमने इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और अब आपके लिए रिव्यू लेकर आए हैं। इससे आप जान सकेंगे कि डिवाइस आपके लिए सही रहेगा या नहीं। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
POCO M7 5G एंड्रॉइड 14 बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसकी स्क्रीन का टच सैम्पलिंग रेंट 240 हर्ट्ज है। स्मूथली काम करने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप, 6 जीबी रैम, वर्चुअल रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और पढें: POCO M7 5G की पहली सेल आज, सस्ते में मिलेगा 50MP वाला स्मार्टफोन
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने एम7 5जी में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी की क्षमता 5160 एमएएच है। इसको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। और पढें: POCO M7 5G फोन 5160mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम
अब कीमत पर आएं, तो इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये तय की गई है। इस हैंडसेट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।
पोको एम7 5जी का लुक रेडमी 14सी (Redmi 14C) मिलता-जुलता है। इस फोन के रियर पैनल में बड़ा गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके आसपास ग्लास मिरर की फिनिश दी गई है। इस पर उंगलियों की छाप पड़ती है। इसके नीचे मैट फिनिश मिलती है। इस पर फिंगरप्रिंट नहीं पड़ते हैं। इसको IP52 की रेटिंग भी मिली है। यानी कि यह पानी की छींटों और धूल को आसानी से झेल सकता है।
इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक दिया गया है, जो बिल्कुल ठीक काम करते हैं। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी सही काम करते हैं और डिवाइस को तेजी से अनलॉक करते हैं। इन फंक्शन से हमें कोई शिकायत नहीं है। अब साउंड की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में सिंगल स्पीकर मिलता है। रिव्यू के दौरान हमने देखा कि स्पीकर से आने वाली साउंड बहुत लाउड और जरा-सी भी नहीं फटती है। हालांकि, इसमें बास या डेप्थ नहीं मिलती है।
10 हजार से कम की रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसे एक हाथ से कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है। इसमें लगी स्क्रीन 120Hz की है, जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। साधारण शब्दों में कहें तो इसका डिस्प्ले मख्खन की तरह काम करता है। इसके कलर बहुत ब्राइट हैं। घर के अंदर फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन तेज धूप में इसे यूज करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
पोको के इस बजट स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे डेली यूसेज में बेहतर बनाता है। इससे फोन स्मूथली काम करता है। बैकग्राउंड में कई सारे ऐप ओपन होने के बाद भी फोन सीमलेसली काम करता है। गाने सुनने, गेम खेलने और ब्राउजिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। रिव्यू दौरान फोन एक बार भी हैंग नहीं हुआ। अब गेमिंग पर आएं, तो इस फोन में Paper Delivery और Subway Surfers जैसे लाइट गेम बिना किसी परेशानी के खेले जा सकते हैं। हालांकि, BGMI जैसे हैवी गेम खेलते वक्त डिवाइस गर्म हो जाता है और लैग की समस्या भी आई।
पोको एम7 5जी में हाइपर ओएस दिया गया है। इसके होने से फोन में डुअल ऐप जैसे महत्वपूर्ण फीचर मिलते हैं। इनसे फोन को ऑपरेट करना बहुत आसान हो जाता है, लेकिन bloatware के कारण स्मार्टफोन में बहुत सारे Ads और नोटिफिकेशन आते हैं, जिससे बहुत परेशानी होती है। वहीं, ऐप ड्रॉअर ओपन करने पर हर बार सर्च बार ओपन हो जाता है, जो बहुत तंग कर देता है। इसके अलावा, डिवाइस का अलार्म भी ठीक काम नहीं करता है। अलार्म बंद होने के बाद भी लगातार बजता रहता है।
इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है। दिन की रौशनी में क्लिक की गई फोटो ठीक-ठाक आती हैं। इसमें संतुलित कलर और डिटेल देखने को मिलती है। जूम करने पर पिक्सल बहुत ज्यादा फटने लगते हैं। कम लाइट में कैमरा काम नहीं करता है। इस दौरान क्लिक की गई फोटो में नॉइस और ग्रेन देखने को मिलते हैं। नाइट मोड में खींची गई तस्वीर काफी ब्राइट है, लेकिन इसमें लाइट थोड़ी-सी फैल रही है।
8MP वाला सेल्फी कैमरा भी रियर कैमरे की तरह कार्य करता है। यह दिन के उजाले में औसत फोटो कैप्चर करता है, लेकिन अंधेरे में इसे संघर्ष करना पड़ता है। इसके जरिए 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
POCO M7 5G स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी लगी है। इसको 18W फास्ट वायर चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। हमने रिव्यू के दौरान यह जाना कि फास्ट चार्जिंग होने के बावजूद इसकी बैटरी को फुल चार्ज में होने में 2 घंटे का समय लगता है। नॉर्मल यूसेज में इसकी बैटरी 2 दिन तक काम करती है। हैवी यूसेज के साथ बैटरी से डेढ़ दिन बैकअप मिलता है। इसके कनेक्टिविटी फंक्शन जैसे ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट आदि भी सही काम करते हैं।
पोको एम7 5जी स्मार्टफोन को बहुत अच्छा फोन तो नहीं कहा जा सकता है, मगर यह बेसिक कार्य जैसे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, इंटरनेट यूसेज आदि के लिए ठीक है। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी बैटरी और अधिक स्टोरेज मिलती है। इसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। हालांकि, कैमरा, ब्लोटवेयर और लगातार आने वाले अनचाहे नोटिफिकेशन इसकी बड़ी कमजोरी है।