comscore

Vodafone Idea (VI) का नया प्लान, 15 OTT और 400 टीवी चैनल्स मिलेंगे Free

Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए 175 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5-SonyLIV जैसे 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2024, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (VI) अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस प्लान की कीमत 175 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को एक-साथ कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस प्रोवाइड करेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट रहेगा, जिन्हें डेटा के साथ-साथ फिल्में व वेब सीरीज देखना काफी पसंद हैं। डिजिटल दौर में अब लोग मनोरंजन के लिए OTT पर निर्भर रहते हैं। हालांकि, इस दौड़ में कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स शामिल हो चुके हैं। ऐसे में सभी का सब्सक्रिप्शन लेना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसी समस्या को देखते हुए वीआई अपने ग्राहकों के लिए OTT स्पेशल प्लान लेकर आया है। आइए जानते हैं वीआई के इस प्लान से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

Vodafone Idea (VI) Rs 175 Plan

नए प्लान की बात करें, तो Vodafone Idea (VI) के नए प्लान की कीमत 175 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का एक OTT प्लान है। इस प्लान में आपको एक-साथ कई सारे OTT ऐप्स का एक्सेस मिलने वाला है। टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में आपको 10GB डेटा का भी एक्सेस मिलेगा। ओटीटी व डेटा के अलावा यह प्लान आपको कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स नहीं देगा। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

OTT बेनेफिट्स

Vodafone Idea (VI) का यह प्लान आपको Vi Movies & TV Super का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। इस एक सिंगल लॉग-इन के साथ आपको 15 ओटीटी ऐप्स और 400 TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इनमें ZEE5, SonyLIV, FanCode, Atrangi, Klikk, Chaupal, NammaFlix, Manorama MAX, PlayFlix, Distro TV, Shemaroo Me, Hungama, YuppTV, NexGTv और Pocket Films शामिल है। यह नया प्लान VI ऐप और वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। आप इसे वहां से आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।

अगर आप बिंज वॉचर हैं और आपको नई-नई फिल्में व शो देखना पसंद हैं, तो वोडाफोन आइडिया का यह नया 175 रुपये वाला प्लान आपके लिए ही है। यह प्लान एक साथ आपको कई सारे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। साथ ही आपको 10GB डेटा भी इस प्लान में मिलेगा। अगर आपके घर में वाईफाई कनेक्शन है, तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं।