
Vodafone Idea (Vi) कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के रिचार्ज प्लान लेकर आती है। अगर आप वीआई ग्राहक हैं और आप लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको वीआई के ऐसे रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। खास बात यह है कि वीआई के इस लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान की कीमत बजट के अंदर शुरू होती है। वीआई के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 279 रुपये है। आइए जानते हैं सभी प्लान्स की डिटेल।
Vodafone Idea कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आती है। लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान की बात करें, तो ज्यादातर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लोकप्रिय होते हैं। हालांकि, वीआई कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 90 दिन की वैलिडिटी का ऑप्शन भी लेकर आती है। इन प्लान्स में यूजर्स को डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली फ्री SMS के साथ-साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री मिलता है। यहां देखें टॉप-3 प्लान की लिस्ट।
वीआई कंपनी का सबसे सस्ता 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 279 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 279 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। डेटा की बात करें, तो प्लान में 500MB डेटा एक्सेस शामिल है। इसके अलावा, इस प्लान में अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स मौजूद नहीं है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है।
वीआई का 902 रुपये की कीमत वाला प्लान भी 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह प्लान 90 दिन का SunNXT सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है।
वीआई के अगले प्लान की कीमत 903 रुपये है। इस प्लान के बेनेफिट्स 902 रुपये वाले प्लान के समान है। अंतर केवल ओटीटी बेनेफिट्स का है। वीआई के इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन तक का SonyLiv सब्सक्रिप्शन मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language