04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio के 3 सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लान, फ्री Netflix-Hotstar के साथ रोज मिलेगा 3GB डेटा

Jio के पास 3 सबसे शानदार प्रीपेड प्लान हैं। इन सभी प्लान में रोजाना 3GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में Netflix जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 04, 2025, 03:36 PM IST

jio (31)

Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसका यूजर बेस करोड़ों है। इसके पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान्स की भरमार है। इनमें यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, बात करने के लिए फ्री कॉलिंग भी मिल रही है। यही नहीं प्लान्स में एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी ऐप सहित प्रीमियम ऐप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में कंपनी के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें रोजाना 3GB डेटा मिलेगा।

Jio Recharge Plans

449 रुपये वाला प्लान

Jio इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 3GB डेटा दे रहा है। इस पैक में 100SMS डेली मिल रही है। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, प्लान में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। साथ ही, 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिल रही है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है।

1199 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी जियो के इस पैक में रोज 3GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इतना ही नहीं प्लान में जियो हॉटस्टार के साथ-साथ प्रीमियम ऐप का फ्री एक्सेस और 50GB एआई क्लाउड स्टोरेज ऑफर की जा रही है। इसकी समय सीमा 84 दिन की है।

TRENDING NOW

1799 रुपये वाला प्लान

यह कंपनी का सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान है। यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS सर्विस के साथ आता है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके जरिए यूजर्स घंटों अन्य नेटवर्क पर बात कर सकते हैं। इसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, प्रीपेड पैक में 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिल रही है। इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language