Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2025, 08:14 PM (IST)
Jio 500GB Data Plan: जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के आकर्षित प्लान लेकर आती है। हालांकि, उन प्लान्स की जानकारी ज्यादा यूजर्स को नहीं होती। अगर आप भी अक्सर कंपनी के 30 दिन, 84 दिन या फिर सीधे 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान का रिचार्ज कराते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान की जानकारी देंगे, जिसमें आपको 200 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह कंपनी का एक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान है, जिसमें आपको डेटा-कॉलिंग-SMS जैसे काम के बेनेफिट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Jio का धमाका, 300GB डेटा के साथ फ्री मिल रहा OTT का मजा
कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स लेकर आती है। आज हम आपको Jio कंपनी के सीक्रेट प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्लान की कीमत 2,025 रुपये है। यह प्लान 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में प्लान के तहत मिलने वाले सभी बेनेफिट्स को आप पूरे 200 दिन एक्सेस कर सकेंगे। यहां जानें बेनेफिट्स। और पढें: Jio ने कराई मौज, 200 दिन चलेगा यह प्लान, मिलेगा काफी कुछ
बेनेफिट्स की बात करें, तो करें जियो के इस प्लान में यूजर्स को 500GB डेटा का एक्सेस मिलता है। कंपनी प्लान के तहत डेली 2.5GB डेटा का एक्सेस देती है। 200 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में आपको कुल मिलाकर 500GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है।
इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यूजर्स पूरे 200 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।
अगर आप जियो ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाला धांसू प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आप जियो के इस प्लान का रूख कर सकते हैं। यह प्लान आपको लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा जैसे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है।