
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने लॉन्ग-टर्म प्लान इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए अहम फैसला लिया है। अब 2999 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मिलेगा। यह जानकारी जियो की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है।
जियो के मुताबिक, इस प्रीमियम प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 912.5GB डेटा) दिया जाता है। इसमें 100SMS मिलते हैं। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं रिचार्ज प्लान के साथ जियो टीवी, क्लाउड, सिक्योरिटी और सिनेमा जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। वहीं, इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी एक साल की है।
2,999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर अभी भी दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 75GB डेटा और 23 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी।
जियो के इस कदम से एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के लॉन्ग टर्म प्लान्स को कड़ी टक्कर मिलेगी, जिनकी कीमते क्रमश: 2999 रुपये और 2,899 रुपये हैं। सबसे पहले एयरटेल के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 365 दिन की है। इसमें रोज 100SMS के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है।
साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। इसके अलावा, प्लान के साथ हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और 3 महीने के लिए Apollo 24 का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
अब वोडाफोन-आइडिया के पैक की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 100SMS के साथ 1.5GB डेटा मिल रहा है। साथ ही, 75GB अतिरिक्त डेटा सहित वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट, वीआई मूवी और लाइव टीवी एक्सेस जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस रिचार्ज पैक की वैधता 365 दिन यानी एक साल की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language