01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio ने 49 रुपये का नया सस्ता प्लान किया लॉन्च, मिलेगा भरपूर डेटा

Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 49 रुपये का सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को भरपूर डेटा व 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान Cricket Offer के तहत पेश किया गया है। जानें प्लान से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 21, 2024, 05:48 PM IST | Updated: Mar 21, 2024, 11:01 PM IST

jio (17)

Story Highlights

  • Jio ने 49 रुपये का सस्ता प्लान किया लॉन्च
  • प्लान में मिलेगा भरपूर डेटा
  • प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की ही है

Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 49 रुपये वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का नया डेटा पैक है, जिसे Cricket Offer के तहत पेश लिया गया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को भरपूर डेटा की सुविधा मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान केवल 1 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है। अगर आप इस IPL 2024 अपने मोबाइल पर मैच लाइव देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको ढेर सारे डेटा की जरूरत पड़ने वाली है। इसी डेटा की जरूरत को खत्म करने के लिए जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 49 रुपये वाला सस्ता प्लान लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Jio New Rs 49 Data pack

जियो के नए डेटा पैक की बात करें, तो इसे कंपनी ने महज 49 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी महज 1 दिन की है। भले ही कंपनी अपने 49 रुपये की कीमत वाले प्लान में 1 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहे हों, लेकिन इस प्लान के तहत मिलने वाला डेटा बेनेफिट आपके लिए काफी है।

Jio कंपनी अपने 49 रुपये वाले प्लान के साथ 2GB या फिर 3GB डेटा नहीं बल्कि एक-साथ 25GB डेटा का एक्सेस दे रही है। 25GB डेटा के साथ आप JioCinema ऐप पर IPL 2024 मैच को ऑनलाइन बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं। कंपनी ने इस प्लान को खासतौर पर Cricket Offer के तहत पेश किया है। हालांकि, प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की ही है। इस प्लान के तहत मिलने वाले 25GB डेटा को आपको एक-दिन में ही खत्म करना होगा। इस प्लान के तहत बचे डेटा का एक्सेस आपको अगले दिन नहीं मिलेगा।

Jio Rs 301 Plan

अगर आपको 1 दिन की वैलिडिटी कम लगती है, तो आप कुछ रुपये लगाकर लंबी वैलिडिटी वाला डेटा पैक ले सकते हैं। इस प्लान की कीमत 301 रुपये की है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 30 दिन यानी 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। डेटा बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान के तहत आपको 50GB डेटा का एक्सेस मिलता है।

TRENDING NOW

डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। इसी लिस्ट में आगे बढ़ते हुए आपको 444 रुपये के रिचार्ज पर 100GB डेटा का एक्सेस मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 60 दिन तक की है। वहीं, 150GB डेटा पैक की कीमत 667 रुपये है। यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language