
Excitel कंपनी ने नई ‘Excitel TV’ सर्विस लॉन्च की है। इस कंपनी की IPTV सर्विस है, जो कि फिलहाल दिल्ली और NCR ग्राहकों के लिए पेश की गई है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को 550 से ज्यादा प्रीमियम केबल टीवी और Free-to-air (FTA) चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इन टीवी चैनल्स में Star Plus HD, Colors HD, Sony Entertainment Television HD, Sports 18 1 HD, MTV HD जैसे पॉपुलर टीवी चैनल्स शामिल हैं। एक्साइटल टीवी सर्विस के तहत 3 प्लान आते हैं, जिसमें आपको विभिन्न तरह के बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Cable Cutter -WiFi +IPTV (Excitel TV) + OTT प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 734 रुपये प्रति महीना है, जो 12 महीने तक के लिए उपलब्ध होगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में Disney+Hotstar, Sony Liv, Zee5 ALT Balaji, Sun Nxt, Aha TV, जैसे 21 OTTs ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा, प्लान में 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल्स की सुविधा मिलती है। इसमें StarPlus, Sony TV, Colors, Discovery, MTV और Cartoon Network आदि शामिल है।
Cable Cutter- WiFi+ OTT प्लान की कीमत 604 रुपये प्रति महीना है, जो 12 महीने तक के लिए उपलब्ध होगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में Disney+Hotstar, Sony Liv, Zee5 ALT Balaji, Sun Nxt, Aha TV जैसे 21 OTTs ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Excitel के Cable Cutter – WiFi+ IPTV (Excitel TV) प्लान की कीमत 554 रुपये प्रति महीना है, जो 12 महीने तक के लिए उपलब्ध होगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में StarPlus, Sony TV, Colors, Discovery, MTV और Cartoon Networ जैसे 37 प्रीमियम केबल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 300 से ज्यादा FTA चैनल्स शामिल हैं।
आपको बता दें, एक्साइटल के इस प्लान में वाई-फाई कनेक्शन पर अनलिमिटेड डेटा अच्छी-खासी इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता है। इसके प्रीमियम प्लान 400 Mbps स्पीड के साथ आता है। इसमें कई ओटीटी बेनेफिट्स शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी Delhi-NCR के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language