21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Excitel का नया ब्रॉडबैंड प्लान, 600 से कम में मिलेगा हाई डेटा के साथ 17 OTT एक्सेस!

Excitel कंपनी ने कम दाम में धाकड़ ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर दिया है। यह प्लान हाई-स्पीड डेटा के साथ यूजर्स को कई बेनेफिट्स देगा।

Published By: Manisha

Published: Jan 11, 2024, 08:37 PM IST

Excitel

Story Highlights

  • Excitel का नया ब्रॉडबैंड प्लान
  • 17 OTT का मिलेगा एक्सेस
  • 300 से ज्यादा लाइव टीवी शो मिलेंगे फ्री

Excitel कंपनी ने नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस ब्रॉडबैंड प्लान को खासतौर पर दक्षिण भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया गया है। अगर आप दक्षिण भारत में रहते हैं और जल्द ही नया ब्रॉडबैंड लगवाने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यह नया प्लान आपके काम का साबित हो सकता है। खास बात यह है कि यह ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को सिर्फ हाई-स्पीड डेटा ही नहीं देगा बल्कि इसके साथ उनके मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखेगा। एक्साइटल के इस प्लान में एक नहीं… दो नहीं… बल्कि एक साथ 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। इसके अलावा, प्लान में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा।

Telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक, Excitel के इस नए ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 599 रुपये प्रति महीना है। 1 साल के के लिए आपको लगभग 7,188 रुपये देने होंगे। फिलहाल, कंपनी ने प्रति महीने वाले प्लान की जानकारी रिवील नहीं की है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बेस्ट साबित होंगे, जो बजट के अंदर हाई-स्पीड इंटरनेट वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं। जैसे कि हमने बताया यह ब्रॉडबैंड प्लान दक्षिण भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह प्लान बेंगलुरु, हैदराबाद, मैंगलोर, गुंटूर, विजयवाड़ा जैसे कुछ दक्षिण भारतीय शहरों में उपलब्ध कराया गया है।

बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को 400 Mbps की स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, प्लान में 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिसमें aha, SunNXT, ETV, NammaFlix जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा।

इस प्लान को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से एक्टिवेट करा सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इस प्लान पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसके साथ आप इस प्लान को कम से कम दाम में पा सकते हैं।

TRENDING NOW

Excitel भारत की उभरती ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कई तरह के ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आती है। कई प्लान के साथ यूजर्स को टीवी फ्री दिया जाता है, जिसके जरिए वह लाइव टीवी चैनल्स व ओटीटी का लुफ्त उठा सकते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ओटीटी एड-ऑन प्लान्स भी शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language