29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL लाया नया Cinemaplus OTT पैक, सिर्फ 49 रुपये में मिलेंगे SonyLIV, Disney+ Hotstar जैसे कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन

BSNL Cinemaplus के जरिए यूजर्स को एक ही जगह पर एक-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप एक पैक की कीमत देकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ZEE5, SonyLIV, YuppTV, Disney+Hotstar, SheemarooMe, Hungama, Lionsgate Play और EPIC ON प्लेटफॉर्म का एक्सेस ले सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: May 17, 2023, 12:48 PM IST

BSNL OTT

Story Highlights

  • BSNL Cinemaplus पैक में शामिल है 3 नए प्लान
  • इन प्लान की कीमत 49 रुपये है
  • इन पैक में ZEE5 Premium व Disney+ Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी ने यूजर्स के बीच OTT की बढ़ती लोकप्रियता को देख नया इंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किया है। यह ‘Cinemaplus OTT Entertainment’ पैक है, जिसमें सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को एक-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस देगी। बता दें, पहले कंपनी यह सर्विस YuppTV Scope नाम के साथ लाया करती थी, लेकिन इसमें केवल एक प्रीमियम पैक ऑफर किया जाता था, जिसकी कीमत 249 रुपये है। वहीं, अब कंपनी ने इसका नाम बदलकर ‘Cinemaplus OTT Entertainment’ पैक कर दिया है, जिसमें अब आपको तीन प्लान्स का ऑप्शन मिलेगा। आइए जानते हैं डिटेल्स।

जैसे कि हमने बताया BSNL Cinemaplus एंटरटेनमेंट पैक को पहले YuppTV Scope के नाम से जाना जाता था। वहीं, अब कंपनी ने इसे BSNL Cinemaplus नाम दे दिया है। YuppTV Scope में कंपनी केवल एक 249 रुपये की कीमत वाला प्रीमियम पैक लेकर आती थी, लेकिन नया पैक आपको 3 प्लान्स के ऑप्शन प्रोवाइड करता है।

BSNL Cinemaplus क्या है?

BSNL Cinemaplus के जरिए यूजर्स को एक ही जगह पर एक-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप एक पैक की कीमत देकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ZEE5, SonyLIV, YuppTV, Disney+Hotstar, SheemarooMe, Hungama, Lionsgate Play और EPIC ON प्लेटफॉर्म का एक्सेस ले सकते हैं।

बीएसएनएल कंपनी ने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्सेस के लिए 3 सिनेमाप्लस एंटरटेनमेंट पैक लॉन्च किए हैं। इनके नाम Starter Pack, Full Pack और Premium Pack है। Starter Pack की कीमत 49 रुपये, Full Pack की कीमत 199 रुपये और Premium Pack की कीमत 249 रुपये है। आइए जानते हैं इनके बेनेफिट्स की डिटेल्स।

BSNL Cinemaplus Packs में मिलने वाले बेनेफिट्स

Starter Pack की कीमत 49 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स Shemaroo, Hungama, Lionsgate और EPIC ON जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आपको बता दें, पहले कंपनी इस प्लान के लिए 99 रुपये लिया करती थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 49 रुपये कर दी गई है।

199 रुपये की कीमत वाले Full Pack में यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटीट प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

TRENDING NOW

249 रुपये की कीमत वाला प्रीमियम पैक ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV, Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं एंटरटेनमेंट के लिए किसी नए प्लान की तलाश कर रहे थे, तो यह प्लान आपके यकिनन काम आ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

BSNL

Select Language