
Reliance Jio, Airtel और Vodafone idea के पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं। यही कारण है कि टेलीकॉम यूजर्स के लिए सही रिचार्ज प्लान चुनना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए हम आज इस खबर के माध्यम से तीनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, OTT ऐप की सब्सक्रिप्शन से लेकर हाई-स्पीड डेटा और SMS तक मिलेंगे।
479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :- Jio ने इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन तय की है। इसमें रोज 1.5GB डेटा के साथ 100SMS मिलते हैं। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
419 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :- इस प्रीपेड पैक में रोजाना 3GB डेटा दिया जाता है। इसमें रोज 100SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही, रिचार्ज प्लान में जियो के प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।
499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :- इस रिचार्ज प्लान में 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। एयरटेल के इस डेटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :- कंपनी इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100SMS दे रही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। हालांकि, प्लान के साथ OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है, मगर विंक म्यूजिक का एक्सेस मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिन की है।
499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :- वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को इस प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा मिलेगा। इसमें 100SMS भी मिलते हैं। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवी और लाइव टीवी जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।
479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :- इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा रिचार्ज प्लान के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और बिंज ऑल नाइट की सुविधा दी जा रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language