Published By: Mona Dixit | Published: Jun 22, 2023, 04:47 PM (IST)
Airtel भारत की लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी में से एक है। यह कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, जिसमें डेली डेटा से लेकर OTT के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले कई पैक शामिल हैं। यूजर्स के पास अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग बेनिफिट के प्लान सिलेक्ट करने के लिए कई ऑप्शन होते हैं। अग-अलग बेनिफिट के अलावा प्लान की वैलेडिटी भी भिन्न होती है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
कई लोगों को बार-बार रिचार्ज करने बहुत झंझट का काम लगता है। इस कारण वे ऐसे प्रीपेड रिचार्ड प्लान (Prepaid Recharge Plan) की तलाश में रहते हैं, जिसकी वैलेडिटी ज्यादा हो। आज हम इस आर्टिकल में Airtel के ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जो यूजर्स की हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन को खत्न कर देंगे। आइये, जानते हैं। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
Airtel तीन ऐसे प्लान ऑफर करता है, जिसमें 365 दिन यानी एक साल की वैलेडिटी मिलती है। इसके बाद, कंपनी का सबसे लंबी वैलेडिटी वाला प्लान 90 दिन का होता है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली डेटा और बहुत कुछ मिलता है।
पहले हम कंपनी के सबसे मंहेग एनुअल प्लान यानी 3359 रुपये वाले पैक की बात करेंगे। इसमें कंपनी यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा देती है। साथ ही, एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यूजर्स पैक के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS की सुविधा भी उठा सकेंगे। इसके साथ Wynk Music का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
दूसरा प्लान 2,999 रुपये का आता है। इसमें यूजर्स को हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री SMS की सुविधा पूरे 365 दिन यानी एक साल के लिए मिलती है। इसके अलावा, प्लान फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
अब हम एयरटेल के तीसरे और आखिरी एनुअल प्लान की बात करेंगे। इसकी कीमत 1799 रुपये है। इस प्लान में 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री SMS मिलती है। इसके अलावा, बाकी प्लान्स की तरह यह भी फ्री हेलोट्यून और Wynk Music के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
एनुअन प्लान के अलावा, कंपनी का सबसे अधिक वैलेडिटी वाला प्लान 779 रुपये का है। इसमें हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS पूरे 90 दिन यानी तीन महीने के लिए मिलते हैं।
अब यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, इनमें से कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।