Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 06:28 PM (IST)
BSNL VoWi-Fi
BSNL ने नए साल की शुरुआत अपने ग्राहकों को खुशखबरी देकर की है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान STV 225 में डेटा लाभ बढ़ा दिया है और इस स्पेशल ऑफर को अब 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया है। पहले यह क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर 4 जनवरी तक था लेकिन BSNL ने इसे अपने लगभग एक करोड़ ग्राहकों के लिए बढ़ा दिया है। इस प्लान में अब रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जो पहले 2.5GB था। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट के जरिए दी। और पढें: 2 हजार रुपए से भी कम में पूरे साल फ्री कॉलिंग और इंटरनेट, BSNL का सबसे बेस्ट प्लान
BSNL ने पहले ‘Holiday Bonanza’ ऑफर शुरू किया था, जिसमें चार खास रिचार्ज प्लान्स पर 0.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा था। इस ऑफर में STV 225, STV 347, STV 485 और PV 2399 शामिल थे। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती थी। अब इस ऑफर की एक्सटेंशन के तहत, मुख्य रूप से STV 225 प्लान पर फोकस किया गया है। STV 225 प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अब 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलेंगे। और पढें: BSNL New Year Offer: 395 दिन नहीं पूरे 425 दिन चलेगा धांसू प्लान, Jio-Airtel ग्राहक जलकर हुए राख
BSNL का यह नया डेटा बूस्ट ऑफर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, अगर कोई ग्राहक 31 जनवरी से पहले STV 225 रिचार्ज कराता है तो उसे रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी पहले की तरह जारी रहेगी। यह प्लान 30 दिन के लिए वैध रहेगा और इससे ग्राहकों को रोजमर्रा के इंटरनेट और कॉलिंग की जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी।
BSNL के बाकी फेमस प्लान्स STV 347, STV 485 और PV 2399 में आमतौर पर रोजाना 2GB डेटा मिलता है लेकिन पहले के त्योहारी ऑफर के दौरान इसे 3GB तक बढ़ा दिया गया था। STV 347 की वैलिडिटी 50 दिन है, STV 485 में 72 दिन और PV 2399 सालाना प्लान है जिसमें 365 दिन की वैधता है, हालांकि इन प्लान्स के अतिरिक्त डेटा बूस्ट के बारे में अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ग्राहक अपने डेटा बोनस की स्थिति जानने के लिए BSNL Selfcare ऐप या आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इस ऑफर से BSNL ग्राहकों को किफायती कीमत में ज्यादा डेटा और सुविधाएं मिल रही हैं।